दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में भारी बारिश, ड्रेनेज सिस्टम पर सीएम और एलजी ने की समीक्षा बैठक - Lieutenant Governor Anil Baijal

दिल्ली में भारी बारिश के चलते कई जगह जलजमाव की समस्या पैदा हो गई है. इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पीडब्ल्यूडी, एमसीडी और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ आज ड्रेनेज सिस्टम को लेकर समीक्षा बैठक की है.

केजरीवाल और उपराज्यपाल समीक्षा बैठक
केजरीवाल और उपराज्यपाल समीक्षा बैठक

By

Published : Jul 19, 2021, 3:35 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लगातार भारी बारिश हो रही है. दिल्ली के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास में भारी जलभराव हो गया है. बदरपुर मेहरौली की सड़क बाधित हो गई है. रिंग रोड पर भारी जाम लगा हुआ है. वहीं मथुरा रोड पानी में डूबा हुआ है.

इनके अलावा, कई अन्य जगहों पर ड्रेनेज सिस्टम फेल दिख रहा है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ड्रेनेज सिस्टम को लेकर एक समीक्षा बैठक की है. इस समीक्षा बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, एमसीडी के अधिकारी और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे.

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का हाल जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.

इस बैठक में इसे लेकर फैसला हुआ कि दिल्ली की अन्य जगहों पर भी मिंटो रोड जैसा सिस्टम बनाया जाएगा, ताकि पानी की निकासी जल्द से जल्द हो सके. आपको बता दें कि बीते साल तक मिंटो रोड पानी में डूबता रहा है. लेकिन इस बार भारी बारिश के बावजूद वहां पर पानी जमा नहीं हुआ है. मीटिंग में नालों और सीवर की नियमित सफाई को लेकर भी आदेश जारी हुआ.

पढ़ें :दिल्ली की सड़कें हैं या स्वीमिंग पूल, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने जानकारी दी है. सीएम केजरीवाल ने लिखा है, मानसून को देखते हुए दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम को लेकर उप राज्यपाल की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, डीजेबी और आई एंड एफसी के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम ने लिखा है. हम दिल्ली में ड्रेनेज सिस्टम को वर्ल्ड क्लास बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details