दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम केयर्स फंड मामले को लेकर हाईकोर्ट ने केंद्र को भेजा नोटिस - पीएम केयर्स फंड को लेकर केंद्र सरकार को नोटिस

पीएम केयर्स फंड में धांधली के आरोपों को लेकर सवाल उठते रहते हैं. इससे जुड़ा एक मामला दिल्ली हाईकोर्ट में भी चल रहा है. इसमें याचिकाकर्ता ने फंड को राज्य (सरकारी) घोषित करने की मांग की है. वहीं, इस मामले पर कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है.

Delhi High Court
Delhi High Court

By

Published : Aug 17, 2021, 8:58 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने पीएम केयर्स फंड को राज्य (सरकारी) घोषित करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र से एक हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी.


याचिका सम्यक गंगवाल ने दायर की है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील श्याम दीवान ने सार्वजनिक और स्थायी फंड में अस्पष्टता पर चिंता जाहिर किया. उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता पीएम केयर्स फंड के दुरुपयोग के आरोप नहीं लगा रहा है, लेकिन भविष्य में भ्रष्टाचार या दुरुपयोग के आरोपों से बचने के लिए स्पष्टता जरूरी है.

ये भी पढ़ें-पीएम-केयर्स फंड का इस्तेमाल कर सभी 738 जिलों में चिकित्सकीय संयंत्र स्थापित करने को लेकर अर्जी

दीवान ने कहा कि पीएम केयर्स फंड एक संवैधानिक पदाधिकारी के नाम से चलता है, जो संविधान में निहित सिद्धांतों से बच नहीं सकता है. न ही वह संविधान के बाहर कोई करार कर सकता है. श्याम दीवान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि आप कितने भी ऊंचे पद पर क्यों न बैठे हों, आपसे कानून ऊपर है. सभी संवैधानिक पदाधिकारी संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ लेते हैं. इसलिए उनके लिए अस्पष्टता का दरवाजा बंद होना चाहिए.

ये भी पढ़ें-सुप्रीम काेर्ट में याचिका, पीएम केयर फंड के इस्तेमाल की मांग

उन्होंने पीएम केयर्स फंड को राज्य के रूप में घोषित करने की मांग की. उन्होंने मांग की है कि समय-समय पर पीएम केयर्स फंड की ऑडिट रिपोर्ट का खुलासा होना चाहिए. पीएम केयर्स फंड को मिले धन और उसके उपयोग और दान के व्यय पर प्रस्तावों के फंड का खुलासा करना चाहिए.

दीवान ने कहा कि अगर कोर्ट को यह विश्वास नहीं हो कि पीएम केयर्स फंड संविधान की धारा-12 के तहत एक राज्य है, तो केंद्र को ये निर्देश देना चाहिए कि वो इस बात का व्यापक प्रचार-प्रसार करे कि यह फंड सरकारी स्वामित्व वाला फंड नहीं है.

इसके साथ ही पीएम केयर्स फंड को अपने नाम या वेबसाइट में पीएम शब्द का उपयोग करने से रोकना चाहिए. पीएम केयर्स फंड को वेबसाइट में डोमेन नाम gov का उपयोग करने से रोका जाए और फंड के आधिकारिक पते के रूप में पीएम कार्यालय का उपयोग करने से रोका जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details