दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर फिल्म बना रहे निर्माताओं को नोटिस - दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर बन रही फिल्मों के निर्माताओं को नोटिस जारी किया है.

सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर फिल्म बना रहे निर्माताओं को नोटिस
सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर फिल्म बना रहे निर्माताओं को नोटिस

By

Published : Apr 20, 2021, 6:24 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर बन रही फिल्मों के निर्माताओं को नोटिस जारी किया है. ये नोटिस उनके पिता द्वारा ऐसी किसी भी फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की दायर याचिका पर दिया गया है.

याचिका में राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने फिल्मों में उनके बेटे के नाम या उससे मिलते जुलते पात्रों के इस्तेमाल पर रोक की मांग की है. न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी ने फिल्म निर्माताओं को नोटिस जारी कर उनसे 24 मई तक याचिका पर जवाब मांगा है.

याचिका में कुछ आगामी और प्रस्तावित फिल्मों का जिक्र किया गया है जो राजपूत के जीवन पर आधारित हैं. इन फिल्मों के नाम हैं, 'न्याय-दि जस्टिस', 'सुसाइड ऑर मर्डर: ए स्टार वॉज लॉस्ट', 'शशांक' तथा एक अन्य अनाम फिल्म.

याचिका के मुताबिक 'न्याय' जून में रिलीज होने वाली है जबकि अन्य फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

याचिका में कहा गया, फिल्मकार हालात का फायदा उठा रहे हैं और अपने छिपे हुए मकसदों को पूरा करने के लिहाज से मौके को भुनाने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें-कृति सैनन ने शेयर किया अरुणाचल ट्रावेल सीराज का नया वीडियो

इसमें कहा गया कि याचिकाकर्ता को आशंका है कि तरह-तरह की सामग्री प्रकाशित की जाएगी, जिससे राजपूत और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है. इसमें राजपूत के परिवार की 'प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने, मानसिक कष्ट देने तथा परेशान करने पर फिल्म निर्माताओं से दो करोड़ रूपये से अधिक की क्षतिपूर्ति की मांग की गई है.

याचिका में कहा गया कि इससे मिलती जुलती यदि कोई 'फिल्म, वेब श्रंखला, किताब या अन्य सामग्री को प्रकाशित या प्रसारित होने की इजाजत दी जाती है तो, इससे पीड़ित और मृतक का निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार प्रभावित होता है और पूर्वाग्रह की स्थिति बन सकती है.

बता दें, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 4 जून 2020 को अपने घर में मृत पाए गए थे. इस खबर के काफि सुर्खियों में आने के बाद कई फिल्म निर्माताओं ने सुशांत के जीवन पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details