नई दिल्ली:हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार को केजरीवाल का साथ मिला है. दरअसल, इस साल हिमाचल में आई बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई थी. अनुमान के मुताबिक, इस आपदा में राज्य सरकार को आठ हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ. अब इस तबाही से उबरने में प्रदेश सरकार की मदद के लिए आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार आगे आई है. उन्होंने हिमाचल सरकार को 10 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे पैसे: दरअसल, इस साल हिमाचल में आई बाढ़ से सैकड़ों लोगों की जान गई है तो वहीं करोड़ों का नुकसान हुआ. इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार हिमाचल प्रदेश को 10 करोड़ की सहायता देगी. यह सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, प्रदेश में सबसे ज्यादा बाढ़ से कुल्लू, मनाली, शिमला, सिरमौर, मंडी, सोलन में नुकसान हुआ था.
हर जगह दिखा तबाही का मंजर: प्रदेश के राजस्व सचिव ओंकार शर्मा ने बीते दिनों पहले बताया था कि पिछले साल मानसून में 2500 करोड़ का नुकसान राज्य सरकार को हुआ था. इस बार दस हजार करोड़ तक का नुकसान हुआ है. प्रदेश में इस बार जान माल को भी भारी नुकसान पहुंचा है. राज्य का कोई ऐसा जिला नहीं बचा, जहां आपदा का असर नहीं देखा गया हो.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा ने आम लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित किया. यहां भारी बारिश की वजह से ना केवल सरकारी संपत्ति, बल्कि निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा. जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को अच्छा खासा नुकसान हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, बाढ़ की वजह से सुक्खू सरकार को करीब 8,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें:
- Delhi Flood: दिल्ली में फिर बाढ़ का खतरा!, खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा यमुना का जलस्तर
- Himachal Flood: आपदा के बाद अब शव उगलने लगी ब्यास नदी, कुल्लू जिले में अब तक 20 लाशें बरामद, 21 लोग अभी भी लापता