नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अब शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी मिल गई है. दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के अनुसार अब दिल्ली वाले मोबाइल ऐप या वेबसाइट के जरिए घर बैठे शराब ऑर्डर कर मंगा सकेंगे. आबकारी (संशोधन) नियम, 2021 के अनुसार, एल-13 लाइसेंस धारक शराब वेंडर्स को ही लोगों के घरों तक शराब पहुंचाने की अनुमति होगी.
एल-13 लाइसेंस धारक को ही अनुमति
इसे लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जारी किए गए इस नोटीफिकेशन में कहा गया है कि केवल एल-13 लाइसेंस धारक शराब वेंडर मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के ज़रिए ही घरों में शराब की डिलीवरी कर सकेंगे. कोरोना के दौरान अब शराब दुकानों के बाद लाइन लगने और भीड़ की स्थिति उत्पन्न होने की समस्या से अब छुटकारा मिलेगा.