दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Delhi Covid Cases Spike : 107 नए कोरोना केस की रिपोर्ट, पिछले 6 महीने में सबसे अधिक - delhi new corona cases highest

कोरोना वायरस संक्रमण में जबरदस्त उछाल (covid cases spike highest) दर्ज किया गया है. दिल्ली में 107 नये कोरोना केस (delhi covid cases spike) सामने आए हैं. विगत 27 जून के बाद से एक दिन में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण (delhi new corona cases highest) के मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटे के दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हुई है.

covid concept photo
कोरोना संक्रमण कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Dec 19, 2021, 11:39 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के नए मामले सामने आने के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 107 नए मामले रिपोर्ट (delhi covid cases spike) किए गए. दिल्ली में कोरोना के 107 नए मामले एक ही साथ सामने आना, विगत 27 जून के बाद से सबसे अधिक (delhi new corona cases highest) हैं. बता दें कि गत 24 घंटे के दौरान एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. संक्रमण दर बढ़कर 0.17 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से मिली है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 27 जून को कोविड-19 के 256 मामले आए थे, जबकि चार मरीजों की मौत हुई थी. वहीं, शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में 86 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. शुक्रवार को 69 नए मरीज सामने आए थे.

दिल्ली में संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर पैदा भय के बीच हुई है. दिल्ली में शुक्रवार को ओमीक्रोन (delhi covid omicron variant) से संक्रमित मरीजों की संख्या जहां 12 थी, जो अब बढ़कर 22 हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 14,42,197 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 14.16 लाख मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. दिल्ली में महामारी से 25,101 मरीजों की अबतक जान गई है.

यह भी पढ़ें-भारत में ओमीक्रोन के कुल मामले बढ़कर 145 हुए, सबसे अधिक महाराष्ट्र से

राष्ट्रीय राजधानी में दिसंबर महीने में अब तक तीन मरीजों की मौत दर्ज की गई है. दिल्ली में नवंबर, अक्टूबर और सितंबर में क्रमश: सात, चार और पांच मरीजों की जान कोविड-19 से गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details