नई दिल्ली : कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के नए मामले सामने आने के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 107 नए मामले रिपोर्ट (delhi covid cases spike) किए गए. दिल्ली में कोरोना के 107 नए मामले एक ही साथ सामने आना, विगत 27 जून के बाद से सबसे अधिक (delhi new corona cases highest) हैं. बता दें कि गत 24 घंटे के दौरान एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. संक्रमण दर बढ़कर 0.17 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से मिली है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 27 जून को कोविड-19 के 256 मामले आए थे, जबकि चार मरीजों की मौत हुई थी. वहीं, शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में 86 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. शुक्रवार को 69 नए मरीज सामने आए थे.
दिल्ली में संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर पैदा भय के बीच हुई है. दिल्ली में शुक्रवार को ओमीक्रोन (delhi covid omicron variant) से संक्रमित मरीजों की संख्या जहां 12 थी, जो अब बढ़कर 22 हो गई है.