नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बीते दिन राशन की डोर स्टेप डिलीवरी वाली योजना पर रोक लगा दी थी. यह केजरीवाल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना थी. इसके तहत, 25 मार्च से राशन लाभार्थियों के घरों तक राशन की डिलीवरी की जानी थी.
'आगे की कार्य योजना पर विचार'
केंद्र सरकार ने यह कहते हुए इसपर रोक लगा दी थी कि राशन की डिलीवरी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत की जाती है और इसमें बदलाव नहीं किया का सकता. केंद्र की तरफ से इस पर रोक लगाए जाने के बाद अब इसे लेकर आगे की कार्ययोजना के लिए सीएम केजरीवाल ने आज समीक्षा बैठक बुलाई है.