नई दिल्ली :एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा कि हमें अभी दिल्ली से एक अनुरोध प्राप्त हुआ है और हम अभी इसकी योजना बना रहे हैं. हम संभवत: राउरकेला से ऑक्सीजन प्राप्त करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि आंध्र प्रदेश ने ओडिशा से ऑक्सीजन ले आने के लिए कहा है. हमने दिल्ली सरकार से अपने ट्रकों को तैयार रखने के लिए कहा है और हमारे वैगन रैंप एनसीआर क्षेत्र में तैयार हो चुके हैं. रेलवे अधिकारी ने यह भी बताया कि ऑक्सीजन के लोड टैंकरों के साथ लखनऊ के लिए दूसरा विशेष ऑक्सीजन 13.50 बजे बोकारो से रवाना किया गया है और 24 अप्रैल की सुबह तक पहुंचने की उम्मीद है.
रेलवे ने बताया कि बुधवार को मप्र राज्य सरकार द्वारा राउरकेला व बोकारो से भोपाल तक ऑक्सीजन के परिवहन के लिए एक अनुरोध पत्र जारी किया था. अध्यक्ष रेलवे बोर्ड ने बताया कि कुल 3816 कोविड देखभाल कोच राज्य सरकारों के लिए रेलवे द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं. यह अनुरोध के अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर तैनात किए जाएंगे.