टिहरी (उत्तराखंड):टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में 26 जून से वर्किंग ग्रुप ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर विषय पर G20 बैठक होने जा रही है. उत्तराखंड में G20 की यह तीसरी बैठक है, जिसमें भाग लेने के लिए डेलीगेट्स पहुंच रहे हैं. विदेशी मेहमानों का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जा रहा है. एयरपोर्ट पर ही मेहमान उत्तराखंड की संस्कृति और लोक परंपराओं से रूबरू हो रहे हैं.
टिहरी में G20 बैठकःगौर हो कि उत्तराखंड में G20 की तीसरी बैठक होने जा रही है. इससे पहले नैनीताल के रामनगर और टिहरी के नरेंद्र नगर में विभिन्न विषयों पर G20 की दो बैठकें हो चुकी हैं. इस बार नरेंद्र नगर में इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (IWG) की बैठक होनी जा रही है. जो 26 जून से 28 जून तक चलेगी. बैठक में 20 सदस्य देशों के साथ ही आमंत्रित देशों और संगठनों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे.
G20 की मेजबानी के लिए नरेंद्र नगर तैयार, आने लगे मेहमानःबता दें कि शनिवार से विदेशी मेहमानों का नरेंद्र नगर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. जिनमें ब्राजील का ब्राजील के 3 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नरेंद्र नगर के होटल वेस्टिन पहुंचा. साथ ही उम्मीद है कि 60 डेलिगेट्स की बैठक में शामिल होंगे. उन्हें देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नरेंद्र नगर रानीपोखरी मार्ग से वेस्टिन होटल पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःG20 की तीसरी बैठक के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे ब्राजील के मेहमान, हुआ भव्य स्वागत
ये रहा कार्यक्रमःवहीं, G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है. आज यानी 25 जून को नरेंद्रनगर स्थित वेस्टिन होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. 26 जून को आईडब्ल्यूजी सेशन होगा. जिसमें टिकाऊ शहरों के रोड मैप पर उच्च स्तरीय सेमिनार आयोजित होगी. जबकि, 27 जून को आईडब्ल्यूजी सेशन के साथ नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से साइड इवेंट आयोजित किया जाएगा.
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मेहमानों का स्वागत
उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन का स्वाद लेंगे मेहमानःआगामी 28 जून आईडब्ल्यूजी का सेशन होगा. इसके बाद डेलीगेट्स ओणी गांव का भ्रमण करेंगे. जहां मेहमान ग्रामीण परिवेश से रूबरू होंगे. अगले दिन यानी 29 जून को मेहमान गंगा आरती में शिरकत करेंगे. इसके बाद गाला डिनर में उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी लेंगे. उन्हें उत्तराखंड के पारंपरिक अनाज से बने भोजन परोसे जाएंगे. जिसमें झंगोरे की खीर और मंडुए की रोटी आदि शामिल है. G20 बैठक के जरिए उत्तराखंड की संस्कृति और मोटे अनाज को देश दुनिया तक नई पहचान दिलाना है.
उत्तराखंड की संस्कृति को देख अभिभूत हुए मेहमान
वहीं, टिहरी डीएम सौरभ गहरवार G20 समिट को लेकर लगातार क्षेत्र में बने हुए हैं. सभी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. बीती रोज उन्होंने गुजराडा रानीपोखरी रोड का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने अंतिम चरण में किए जा रहे कार्यों और व्यवस्थाओं को परखा था. साथ ही संबंधित अधिकारियों को तैयारियां मुकम्मल करने के निर्देश दिए थे.