मुंबई :महाराष्ट्र में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह के राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच राज्य में सियासी उथल-पुथल मची हुई है. इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में महाराष्ट्र के गवर्नर बीएस कोशियारी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि मुंबई के 86 अधिकारियों का मंगलवार को तबादला किया गया, जिनमें वह सहायक पुलिस निरीक्षक भी शामिल है, जिसने सचिन वाजे मामले में पूछताछ की थी. इन सबके बीच आज भाजपा प्रतिनिधिमंडल कोशियारी से मिला और ज्ञापन सौंप दिया.