दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ड्यूटी ज्वाइन नहीं करूंगी, पहले सरकारी सिस्टम सुधारो : डॉ. निधि उनियाल

दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर निधि उनियाल द्वारा स्वास्थ्य सचिव की पत्नी पर बदतमीजी के आरोप लगाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमा बैकफुट पर है. इस मामले की गूंज मुख्यमंत्री कार्यालय तक सुनाई दी. लेकिन मामले में जांच के बाद भी निधि उनियाल सरकारी सिस्टम और वातावरण को लेकर इतनी मायूस हैं कि उन्होंने अब दून मेडिकल कॉलेज में ज्वाइन करने का इरादा ही छोड़ दिया है.

डॉ. निधि उनियाल की दो टूक
Dehradun doctor-nidhi-uniyal

By

Published : Apr 2, 2022, 5:48 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड की सियासत में निधि उनियाल का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. महिला चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार के बाद सरकार ने कुछ कदम तो उठाए हैं, लेकिन यह कदम हकीकत में नाकाफी हैं. शायद यही कारण है कि वरिष्ठ महिला चिकित्सक निधि उनियाल ने सरकारी सिस्टम की बदहाली को देखते हुए अब सरकारी अस्पताल में काम करने का इरादा ही छोड़ दिया है. ईटीवी भारत संवाददाता से निधि उनियाल ने फोन पर बातचीत की, निधि उनियाल ने क्या कहा पढ़िए.

राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे की पत्नी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार मामले पर जांच बैठा दी है. साथ ही महिला चिकित्सक निधि उनियाल के तबादले को भी रोक दिया गया है, जो उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के फौरन बाद किया गया था. लेकिन इसके बावजूद निधि उनियाल सरकारी सिस्टम और वातावरण को लेकर इतनी मायूस हैं कि उन्होंने अब दून मेडिकल कॉलेज में ज्वाइन करने का इरादा ही छोड़ दिया है.

सिस्टम से आहत निधि उनियाल:ईटीवी भारत से बातचीत में निधि उनियाल ने कहा कि भले ही सरकार की तरफ से मामले का संज्ञान लिया गया हो, लेकिन वह अब इस सरकारी दबाव के सिस्टम में काम नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वह इस्तीफा दे चुकी हैं और वह अब भी अपने इस्तीफे पर कायम हैं. चिकित्सक निधि उनियाल ने कहा कि उनका तबादला रोकना कभी मकसद नहीं रहा, सरकारी सिस्टम में आने के बाद तबादला उनकी जॉब का पार्ट है, लेकिन वह इस बात से आहत हैं कि सरकारी सिस्टम में हर पल दबाव में काम करना होता है. उन्होंने कहा कि बहुत बुरा लगता है जब एक व्यक्ति पूरी मेहनत के साथ काम करता है और उसके बाद दबाव में काम करते हुए उसे आत्मसम्मान भी दांव पर लगाना पड़ता है.

सिस्टम में नहीं बेहतर माहौल:जाहिर है कि निधि उनियाल अब सरकारी सेवा में इन हालातों में काम नहीं करना चाहती हैं और उन्होंने यह बात सीधे तौर पर रखी भी है. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों और सिस्टम में बेहतर वातावरण बनाने की जरूरत है. उन्होंने सरकार का धन्यवाद दिया कि उनकी तरफ से फौरन इस मामले का संज्ञान लिया गया, लेकिन जब तक सरकारी सिस्टम को ही बेहतर माहौल नहीं दिया जाता, तब तक उन्हें लगता है अब यह काम करना उचित नहीं. निधि उनियाल ने कहा कि आज युवा सरकारी सेवा को छोड़कर विदेशों की तरफ रुख कर रहे हैं, इसकी एक वजह सरकारी सिस्टम में बेहतर माहौल न मिलना भी है.

नौकरी पर लटकी रहती है तलवार:स्वास्थ्य सेवा में सरकार चिकित्सक को अच्छी सैलरी तो दे रही है, लेकिन माहौल नहीं दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि हर पल दबाव में काम करना होता है और इसमें या तो दबाव सहो या फिर नौकरी छोड़ दो की स्थिति बनी रहती है. यानी हर समय तलवार लटकी हुई रहती है. अस्पताल में हर जगह हर कदम पर काम करने के लिए लड़ना होता है. कहीं पानी नहीं आ रहा, कहीं पंखा नहीं चल रहा. कहीं अटेंडेंट नहीं है, ऐसी कई स्थितियां रहती हैं जहां हर पल प्रबंधन के सामने व्यवस्थाओं के लिए लड़ना होता है.

बदलाव के लिए अभियान की जरूरत:इसके बावजूद भी चिकित्सक यदि बेहतर काम के लिए हर समय लगा रहता है तो उसे इस तरह दबाव में लेने की कोशिश की जाती है. डॉक्टर निधि उनियाल ने कहा कि उन्हें सरकार पर पूरा भरोसा है और जांच कमेटी पर भी पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि सिस्टम में हर कोई एक जैसा नहीं है. कुछ अच्छे अधिकारी भी हैं जो हर पल मोटिवेट करते हैं. आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं. लेकिन यदि कोई अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करे या गुस्सा निकाले तो यह गलत है. उन्होंने कहा कि जिस तरह इस मामले पर लोग आगे आए हैं, ऐसे माहौल में बदलाव के लिए एक अभियान की जरूरत है.

जानें पूरा मामला: शिकायतकर्ता डॉ. निधि उनियाल राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वरिष्ठ फिजिशियन एवं एसोसिएट प्रोफेसर हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार को वह अस्पताल में अपनी ओपीडी में मरीजों को देख रही थीं. इसी दौरान अस्पताल प्रशासन ने उन्हें स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज पांडेय की पत्नी की तबीयत जांच करने के लिए उनके घर जाने के लिए कहा. मरीजों की भीड़ देखते हुए एक बार डॉ. निधि ने असमर्थता भी जताई, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने कहा कि वहां जाना जरूरी है. इस पर डॉ. निधि अपने दो मेडिकल स्टाफ के साथ उनके घर पहुंचीं.

सचिव की पत्नी की जांच करने के बाद डॉक्टर ने जरूरी परामर्श दिया. उसके बाद डॉ. निधि ने ब्लड प्रेशर जांचने की भी बात कही. डॉ. निधि ने बताया कि बीपी इंस्ट्रूमेंट बाहर कार में छूट गया था, जिसे लेने उन्होंने स्टाफ को भेजा.

आरोप है कि इस पर स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे की पत्नी नाराज हो गईं और मोबाइल फोन पर बात करते हुए डॉक्टर के बारे में गलत शब्दों का इस्तेमाल किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच काफी बहस हुई. डॉ. निधि उनियाल इस पर आपत्ति जताते हुए अपने स्टाफ के साथ अस्पताल लौट गईं. डॉ. निधि ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने उन्हें सचिव की पत्नी से माफी मांगने के लिए कहा. डॉ. निधि ने कहा उनकी कोई गलती नहीं है तो वह क्यों माफी मांगें. इसके बाद डॉ. निधि मेडिकल कॉलेज में क्लास में पढ़ाने चली गईं.

पढ़ें-डॉक्टर निधि उनियाल के मामले पर CM धामी सख्त, तबादला रोका, अपर मुख्य सचिव करेंगी जांच

इस्तीफे में डॉ. निधि उनियाल ने कहा कि वह एक क्वालीफाइड डॉक्टर हैं. वे देश के कई प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में रह चुकी हैं. पहले तो सरकारी अस्पताल में मरीजों को छोड़कर किसी के घर पर जाकर देखना उनका कार्य नहीं है. इसके बावजूद वह अस्पताल प्रशासन के कहने पर सचिव की पत्नी को देखने उनके घर गईं. डॉ. निधि ने आरोप लगाया कि वहां उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया, जिसका विरोध करने पर उनका तबादला किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details