दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जोशीमठ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किया 35 परियोजनाओं का उद्घाटन, कही ये बात

Rajnath Singh Uttarakhand Visit केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज चमोली दौरे पर रहे. रक्षा मंत्री ने 35 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2024, 11:24 AM IST

Updated : Jan 19, 2024, 5:04 PM IST

चमोली (उत्तराखंड): केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तराखंड दौरे पर रहे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ ढाक पहुंचे. जहां बीआरओ प्रबंधन ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जोशीमठ के ढाक पहुंच कर सीमा सड़क संगठन के जवानों से मुलाकात की. साथ ही 35 इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री ने ढाक ब्रिज का उद्घाटन कर देश को समर्पित किया. इसको लेकर बीआरओ ने सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थी.

वहीं, जिला और पुलिस प्रशासन ने रक्षा मंत्री के इस महत्वपूर्ण दौरे को देखते हुए सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए. एसपी चमोली रेखा यादव सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर ग्राउंड जीरो पर मौजूद रही. वहीं ढाक में पेयजल, विद्युत सहित चिकित्सा संबंधी सभी व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए. वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया. बता दें कि भारत तिब्बत बॉर्डर के पास जोशीमठ मलारी बॉर्डर हाईवे पर जोशीमठ से करीब 13 किमी आगे ढाक गदेरे पर अभी तक वन लाइन ब्रिज से ही वाहनों की आवाजाही होती थी. मलारी नीति बॉर्डर को जोड़ने वाले इस अहम पुल के पुराने और जर्जर स्थिति होने के कारण इस हाईवे पर नए ब्रिज का निर्माण किया गया है.
ये भी पढ़ें-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का उत्तराखंड दौरा आज, 35 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

हाईवे पर नया पुल बनने से भारत-तिब्बत बॉर्डर सीमा तक बड़े और भारी सामानों से लदे वाहनों व मशीनों को लाने ले जाने के साथ ही नीति घाटी में आवाजाही सुगम होगी. दरअसल उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ-मलारी हाईवे पर बीआरओ ने ढाक नाले में स्टील गार्डर पुल तैयार कर लिया है. अब पुल पर आवाजाही शुरू होने पर सीमांत मलारी नीति घाटी क्षेत्र के ग्रामीणों सहित भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों की सीमावर्ती चौकियों और बॉर्डर तक आवाजाही में आसानी होगी.

Last Updated : Jan 19, 2024, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details