दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीन से तनाव के बीच ₹7,965 करोड़ रु. के घातक हथियारों की खरीद को मंजूरी - रक्षा मंत्रालय ने ₹7,965 करोड़ के हथियार

चीन से तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से 12 हेलीकॉप्टरों सहित 7,965 करोड़ रुपये के हथियारों और सैन्य उपकरणों की खरीद को मंगलवार को मंजूरी दे दी.

रक्षा मंत्रालय ने ₹7,965 करोड़ के हथियार
रक्षा मंत्रालय ने ₹7,965 करोड़ के हथियार

By

Published : Nov 2, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 3:50 PM IST

नई दिल्ली :रक्षा मंत्रालय ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से 12 हेलीकॉप्टरों सहित 7,965 करोड़ रुपये के हथियारों और सैन्य उपकरणों की खरीद को मंगलवार को मंजूरी दे दी.

इस मामले पर मंत्रालय की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक में खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.

मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि डीएसी ने 12 लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव के अलावा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से लिंक्स यू2 नेवल गनफायर कंट्रोल सिस्टम की खरीद को मंजूरी दी, जो नौसेना के युद्धपोतों की निगरानी और संचालन क्षमताओं को बढ़ाएगा.

यह भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन में बाेले पीएम माेदी- 'सभी के लिए ये बहुत बड़ा खतरा है'

डीएसी ने मंगलवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा डोर्नियर विमान के उन्नयन को भी मंजूरी दी, जिसका मकसद नौसेना की समुद्री टोही तथा तटीय निगरानी क्षमता बढ़ाना है.

बयान में कहा गया है, 'रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने 2 नवंबर, 2021 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई अपनी बैठक में सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और परिचालन संबंधी जरूरतों के लिए 7,965 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की.'

बयान के अनुसार, ये सभी प्रस्ताव 'मेक इन इंडिया' के तहत मंजूर किये गए हैं.

सैन्य उपकरण ऐसे समय में खरीदे जा रहे हैं जब भारत और चीन के सुरक्षा बल पूर्वी लद्दाख में आमने-सामने हैं और दोनों पक्षों में गतिरोध जारी है.

(पीटीआई)

Last Updated : Nov 2, 2021, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details