अयोध्याःरामनगरी अयोध्या में छठवां दीपोत्सव 23 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा. इस बार 14.50 लाख दीप प्रज्जवलित कर गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराया जाएगा. इस संबंध में गुरुवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में बैठक की गई.
2017 से शुरू हुए दीपोत्सव का इस बार छठवां आयोजन हो रहा है. मण्डलायुक्त ने कहा कि इस मेले में अन्य वर्षो की तुलना में बहुत ज्यादा भीड़ होगा क्योंकि वर्तमान में कोविड का असर नही है इसलिए सभी विभाग आपसी तालमेल समन्वय के साथ बेहतर व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य 30 सितंबर तक पूरे कर लिए जाएं.
मण्डलायुक्त ने बताया कि जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ मेला के नोडल अधिकारी, विभाग के प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के साथ बैठक हो चुकी है. डीएम ने बताया कि उनके द्वारा बैठक में निर्देश दिया जा चुका है कि स्थाई निर्माण कार्यो में प्राथमिकता दें तथा मानक के अनुसार कार्यो को गुणवत्ता के साथ समन्वय बनाकर 30 सितम्बर 2022 तक पूरा करें. नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि नगर में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था, आवश्यक नाली आदि के मरम्मत, निर्माण एवं लाइटिंग आदि की व्यवस्था कराई जा रही है.