मुंबई:शिवदी कोर्ट द्वारा राष्ट्रगान के अपमान के मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के निर्देश के बाद बॉम्बे सत्र न्यायालय की विशेष अदालत में दायर ममता बनर्जी की याचिका पर 2 नवंबर को फैसला करेगी. बीजेपी के मुंबई सचिव विवेकानंद गुप्ता ने मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में ममता बनर्जी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए शिवदी कोर्ट में याचिका दायर की.
इस याचिका के बाद शिवदी कोर्ट ने ममता बनर्जी के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया, जिसके बाद शिवदी कोर्ट के फैसले की जानकारी ममता बनर्जी की ओर से बॉम्बे सेशंस कोर्ट को दी गई. इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलें पिछली सुनवाई के दौरान पूरी की गईं. सत्र अदालत ने राज्य सरकार को इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया था, बुधवार को राज्य सरकार की ओर से सुनवाई होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से नहीं हो सकी. अब न्यायाधीश राहुल रोकड़े ने दो नवंबर को सुनवाई होगी और उसी दिन फैसला भी होगा.