इंदौर।इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा में ह्रदय विदारक घटना सामने आई है. एक युवक ने कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने पहले अपनी पत्नी और डेढ़ और 3 साल के दो बच्चों को जहर देकर मार दिया. इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से पूरा मोहल्ला कांप उठा.
सागर का रहने वाला था परिवार :मूलतः सागर के रहने वाले अमित यादव ने जब मंगलवार सुबह अपने परिवार वालों का फोन नहीं उठाया तो भागीरथपुरा में ही रहने वाले उनके ससुराल पक्ष को सूचित किया गया. इसके बाद उनकी सास और परिवार वाले युवक के आवास पर पहुंचे. लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. ऐसे में बाणगंगा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो अमित यादव फांसी के फंदे पर लटका मिला. वहीं, उसके दो छोटे बच्चे और पत्नी नीचे बिस्तर पर पड़े थे. पुलिस ने जब उन्हें देखा गया तो वो भी मृत पाए गए.