गंगटोक :सिक्किम फ्लैश फ्लड में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 40 हो गई है. अभी भी आपदा प्रभावित राज्य में 76 लोग लापता हैं. सिक्किम सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, अभी तक आपदा प्रभावित चार जिलों से 4418 लोगों निकाला गया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंगन (2705) गंगटोक (1025), पाकॉन्ग (58) नामची (630) में कुल लोगों को खाली कर दिया गया था. हालांकि 40 हताहत हुए हैं, जिसमें पाकॉन्ग सबसे अधिक मौतों (15) की जानकारी है.
SSDMA ने कहा कि वर्तमान में, 1852 लोग राज्य के चार जिलों में 19 राहत शिविरों में रह रहे हैं. इससे पहले सिक्किम सरकार ने रविवार को भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों (BOCW) के कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत मजदूरों के लिए 10-10,000 रुपये की राहत राशि घोषित किया गया था.