मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) की जान को खतरा होने संबंधी विशिष्ट सूचना मिलने के बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य के खुफिया विभाग (एसआईडी) को शनिवार शाम को इस बाबत जानकारी मिली है. राज्य के खुफिया आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने मुख्यमंत्री की जान को खतरा (Death threat to CM Eknath Shinde ) होने संबंधी सूचना मिलने की पुष्टि की है.
डुंबरे ने बिना विवरण साझा किए कहा, 'विशिष्ट सूचना के बाद हमने आवश्यक कदम उठाए हैं और मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाई (Eknath Shinde security increased) गई है.' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है और उन्हें 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा पहले से प्राप्त है. अधिकारी ने कहा कि शिंदे के ठाणे में निजी आवास और मुंबई में आधिकारिक आवास 'वर्षा' की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इससे पहले भी, जब वह गढ़चिरौली के संरक्षक मंत्री थे, माओवादियों ने एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी दी थी.
इसे भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे बनाम एकनाथ शिंदे : शिवसेना पर किसका कितना हक, जानिए दावे की हकीकत