कोटा. दिल्ली से मुंबई के लिए जा रही ट्रेन युवा एक्सप्रेस के एसी चेयरकार कोच के टॉयलेट में एक व्यक्ति का शव मिला. घटना की जानकारी पर ट्रेन में हड़कंप मच गया. ट्रेन जब हिंडौन सिटी और महावीरजी स्टेशन के बीच थी, तभी टॉयलेट गए एक यात्री ने शव देखा तो टीटी को जानकारी दी. सूचना पर जीआरपी भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की.
दिल्ली से मुंबई जा रही 12248 निजामुद्दीन बांद्रा युवा एक्सप्रेस में शनिवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से अफरातफरी मच गई. इस संबंध में शाम 7:00 बजे जीआरपी को सूचना मिली तब ट्रेन हिंडौन सिटी और महावीर जी स्टेशन के बीच में थी. पुलिस इस संबंध में हर एंगल से जांच कर रही है. 9 बजकर 28 मिनट पर जब ट्रेन सवाईमाधोपुर पहुंची तो एफएसएल टीम के जांच के बाद शव को गाड़ी से उतारा गया.
पढ़ें.Youth dead body found: बस स्टैंड के पास पुराने कब्रिस्तान में मिला अज्ञात युवक का शव
जीआरपी गंगापुर सिटी थानाधिकारी एचएल मीणा ने बताया कि युवा एक्सप्रेस के एसी चेयरकार कोच जे-6 के टॉयलेट में व्यक्ति का शव मिला था. किसी यात्री ने देखा और उसके बाद टीटी को इसकी जानकारी दी. फिर कोटा कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई और यह जानकारी रेलवे के अधिकारियों के जरिए मिली. जीआरपी एसएचओ मीणा ने बताया कि उन्हें शाम 7:00 बजे इस संबंध में जानकारी मिली. तब ट्रेन हिंडौन सिटी से महावीरजी स्टेशन के बीच चल रही थी. रात 8:18 पर ट्रेन गंगापुर सिटी स्टेशन पर पहुंची जहां ट्रेन की प्रारंभिक जांच की गई.
इसमें तय किया गया कि एफएसएल टीम के जरिए इसकी जांच करवाई जाएगी. ऐसे में ट्रेन को गंगापुर सिटी स्टेशन से रात 8:42 पर सवाई माधोपुर के लिए रवाना कर दिया गया और वहां पर 9.28 बजे ट्रेन के पहुंचने पर कोच में एफएसएल टीम ने जांच के बाद शव को उतार लिया.
व्यक्ति ट्रेन में कैसे बैठा इस संबंध में कोई जानकारी अभी नहीं मिल पा रही है. मृतक की जेब से हजरत निजामुद्दीन से वीरांगना लक्ष्मी बाई (झांसी) जाने का टिकट मिला है. यह जनरल यात्रा का टिकट है. जबकि जिस ट्रेन में वह यात्रा कर रहा था वह वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन नहीं जाती है. मृत व्यक्ति की जेब से एक आईडी मिली है जिसमें संतोष कुमार नाम लिखा है. हालांकि जीआरपी थानाधिकारी मीणा का कहना है कि यह इसकी आईडी नहीं लग रही है. मामले की छानबीन की जा रही है.