सूरजपुर: सूरजपुर वन परिक्षेत्र में एक मादा हाथी का शव रविवार को मिला (Dead body of female elephant found in Surajpur). बताया जा रहा है कि यहां शुक्रवार को 35 हाथियों का झुंड देखा गया था. वन विभाग की टीम ने बताया कि "हथिनी की मौत किसी अन्य हाथी के साथ संघर्ष और लड़ाई में हुई है. प्रतापपुर वन विभाग के अधिकारी आशुतोष भगत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सूरजपुर में प्रतापपुर वन क्षेत्र इलाके के टुकुडांड गांव में एक मादा हाथी का शव मिला है. यह शव एक तालाब के किनारे पाया गया है. इस हथिनी की मौत हाथियों से लड़ाई में हुई है". ऐसी आशंका जताई जा रही है.(Surajpur Forest investigating death of elephant). लेकिन वन विभाग इस वजह को पुख्ता नहीं मान रहा है. अब पूरी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है
यह भी पढ़ें: जानिए क्या था सिहावा के श्रृंगी ऋषि और श्रीराम का नाता