देहरादून:राजधानी देहरादून में युवक व महिला की आत्महत्या का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटनास्थल के पास से नशीले इंजेक्शन मिले हैं. वहीं पुलिस को मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
Dehradun Suicide Case: रेसकोर्स में घर से मिले शादीशुदा महिला और युवक के शव, सुसाइड की आशंका - Dehradun Suicide Case
उत्तराखंड के देहरादून में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. राजधानी के रेसकोर्स इलाके में एक घर से दो शव बरामद हुए हैं. शव 25 साल के राहुल नाम के युवक और शादीशुदा महिला के हैं. पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है. पुलिस दोनों की आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग को कारण मान रही है.
प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा मामला:देहरादून के रेसकोर्स इलाके के एक घर में युवक और महिला के शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. महिला पिछले दिनों ही अपने मायके आई हुई थी. जबकि युवक की शादी नहीं हुई है. बताया जा रहा कि विवाहिता रात को लड़के के घर गई थी. इस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस ने अनुसार सुबह जब काफी खटखटाने के बाद भी युवक का कमरा नहीं खुला तो परिजन परेशान हो गए. जिसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, जहां युवक और विवाहिता का शव पड़ा हुआ था.
पढ़ें-Old Man Murder: शराब के नशे में भिड़े दो बुजुर्ग दोस्त, एक ने दूसरे को कुल्हाड़ी से काट डाला
घटनास्थल से मिले नशीले इंजेक्शन:जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में नेहरू कॉलोनी थाना को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक एक अस्पताल में नर्सिंग असिस्टेंट था, जबकि लड़की भी पहले मेडिकल क्षेत्र में ही काम करती थी. घटनास्थल से नशीले इंजेक्शन मिले हैं. जैसे ही घटना की सूचना लोगों को लगी पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.