उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बीते तीन दिन से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है और कई जगहों पर कटान शुरू हो गई है. कटान के चलते गंगा की रेती में दफन किए गए शव अब नदी में उतरने लगे हैं. वहीं अधिकारी इस बात से इनकार कर रहे हैं. बीघापुर के एसडीएम का दावा है कि उन्होंने पुलिस के अधिकारियों के साथ गंगा का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्हें कोई शव उतराता नहीं दिखाई दिया. बीते दिनों जिले के बक्सर घाट पर गंगा किनारे के पास कई शवों को दफन किया गया था, जिसकी खबर प्रकाशित किए जाने के बाद प्रशासन ने शवों को सही ढंग से ढकवाया था.
उन्नाव के बक्सर घाट का मामला
उन्नाव के बीघापुर तहसील क्षेत्र के बक्सर घाट पर लगभग 20 दिन पहले नदी के किनारे और धारा के बीच में करीब 12 शव दफनाए हुए मिले थे. कोरोना संक्रमण जब विकराल रुप ले चुका था, तब ग्रामीण इलाकों में हुई सैकड़ों संदिग्ध मौतों के बाद परिजनों ने शवों को दफनाया और कुछ ने शवों का दाह संस्कार किया. गंगा नदी की धारा के बीच में जिन शवों को टीले पर दफनाया गया था, कटान के चलते वह शव नदी में उतरने लगे. इन शवों को पक्षी नोचते हुए दिखाई दिए.