दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फर्जी दस्तावेज से संपत्ति हड़पने वाला दाऊद गिरोह का सलीम फ्रूट गिरफ्तार - Mumbai Crime Branch

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम गिरोह के गुर्गों के द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर संपत्ति हड़प ली जाती थी. इस सिलसिले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम फ्रूट को भी गिरफ्तार किया है

Salim Fruit arrested
सलीम फ्रूट गिरफ्तार

By

Published : Nov 28, 2022, 10:11 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 10:23 PM IST

मुंबई :अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (underworld don Dawood Ibrahim) गिरोह के गुर्गों के द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर संपत्ति हड़प ली जाती थी. इस सिलसिले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम फ्रूट को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में शिकायतकर्ता ने बताया कि फर्जी दस्तावेज बनाकर उसकी 25 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़प लगी गई थी. जांच के दौरान पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि सलीम फ्रूट यानी मोहम्मद सलीम इकबाल कुरैशी ने हाईस्कूल की पढाई बुरहानी कॉलेज से की. हाईस्कूल तो उसने जैसे तैसे पास कर लिया, लेकिन 12वीं में वह फेल हो गया. इसके बाद उसने फलों का कारोबार शुरू किया. इसी कारोबार के चलते उसका नामकरण मोहम्मद सलीम इकबाल कुरैशी से सलीम फ्रूट हुआ. सलीम का एक दोस्त बताता है कि जब वह महज 17 साल का था, वह नकली गहने और पान के पत्तों की खेप लेकर दुबई गया. बीच में उसकी फ्लाई जब पाकिस्तान के कराची में लैंड हुई, जहां उसकी मुलाकात दाऊद के भाई अनीस से हुई. अनीस ने ही उसकी मुलाकात दाऊद के लेफ्टिनेंट छोटा शकील से कराई. उस समय छोटा शकील ही दाउद के सभी ऑपरेशन को अंजाम देता था. कुछ दिनों के बाद सलीम ने छोटा शकील की पत्नी नजमा की बहन साजिया से शादी कर ली और फिर छोटा शकील का खासमखास बन गया.

सलीम फ्रूट भले ही अपराध की दुनिया में पैर बढ़ा दिया था, लेकिन अभी भी उसके दिमाग में बिजनेस का भूत सवार था. उसने एक बार पुलिस की पूछताछ में बताया भी था कि वह वर्ष 2004 में दुबई शिफ्ट हो गया था. उसने दैरा में एक सुपरमार्केट खोलने की योजना बनाई. लेकिन इससे पहले ही वह गिरफ्तार हो गया. पुलिस ने उसे डी कंपनी से संबंध रखने का शक होने पर गिरफ्तार किया था. लेकिन यह उसका टर्निंग प्वाइंट बन गया. महज एक साल में ही वह और मजबूती के साथ अपराध की दुनिया में आया और फिर खुल कर उगाही का काम करने लगा.

ये भी पढ़ें - डी कंपनी से जुड़े मामले में दाऊद, छोटा शकील और अन्य के खिलाफ NIA की चार्जशीट

Last Updated : Nov 28, 2022, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details