मुंबई :अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (underworld don Dawood Ibrahim) गिरोह के गुर्गों के द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर संपत्ति हड़प ली जाती थी. इस सिलसिले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम फ्रूट को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में शिकायतकर्ता ने बताया कि फर्जी दस्तावेज बनाकर उसकी 25 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़प लगी गई थी. जांच के दौरान पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि सलीम फ्रूट यानी मोहम्मद सलीम इकबाल कुरैशी ने हाईस्कूल की पढाई बुरहानी कॉलेज से की. हाईस्कूल तो उसने जैसे तैसे पास कर लिया, लेकिन 12वीं में वह फेल हो गया. इसके बाद उसने फलों का कारोबार शुरू किया. इसी कारोबार के चलते उसका नामकरण मोहम्मद सलीम इकबाल कुरैशी से सलीम फ्रूट हुआ. सलीम का एक दोस्त बताता है कि जब वह महज 17 साल का था, वह नकली गहने और पान के पत्तों की खेप लेकर दुबई गया. बीच में उसकी फ्लाई जब पाकिस्तान के कराची में लैंड हुई, जहां उसकी मुलाकात दाऊद के भाई अनीस से हुई. अनीस ने ही उसकी मुलाकात दाऊद के लेफ्टिनेंट छोटा शकील से कराई. उस समय छोटा शकील ही दाउद के सभी ऑपरेशन को अंजाम देता था. कुछ दिनों के बाद सलीम ने छोटा शकील की पत्नी नजमा की बहन साजिया से शादी कर ली और फिर छोटा शकील का खासमखास बन गया.