जयपुर:दौसा में लेडी डॉक्टर की आत्महत्या को लेकर (Dausa Lady Doctor Suicide Case) चिकित्सक सड़कों पर हैं. विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की डिमांड कर रहे हैं. इस घटना के विरोध में शुक्रवार को जहां निजी अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी पूर्ण रूप से बंद रही. अब 2 अप्रैल को जयपुर के सभी निजी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं बंद करने का एलान चिकित्सकों ने कर दिया है. जबकि सरकारी अस्पतालों में 2 घंटे का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.
जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट (Jaipur Medical Association on Archana Sharma Suicide Case) डॉ. अनुराग धाकड़ का कहना है कि चिकित्सक के आत्महत्या मामले को लेकर अभी तक सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. हमारी मांग है कि इस पूरे प्रकरण में लिप्त पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए. बीते 3 दिन से जयपुर के सभी प्राइवेट अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है, लेकिन बावजूद इसके सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.
ऐसे में 2 अप्रैल से जयपुर के सभी निजी अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी के साथ-साथ अब इमरजेंसी सेवाएं भी बंद करने का फैसला चिकित्सकों ने ले लिया है. जब तक सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से भी देश भर में मामले को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा जयपुर के SMS मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट चिकित्सकों ने भी विरोध स्वरूप 2 घंटे कार्य बहिष्कार करने की बात कही है.