अमरावती : आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले भोगापुरम मंडल में एक बेटी ने प्रेमी के लिए अपनी मां की हत्या कर दी. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. बताया जा रहा है इलाके में रहने वाले लक्ष्मी और श्रीनिवास राव की दो बेटियां हैं. सबसे छोटी बेटी रूपश्री अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई. वह बी-फार्मेसी की पढ़ाई कर रही थी. उसका वरुण साई नाम के युवक से प्रेम प्रंसग चल रहा था.
रूपश्री ने अपने माता-पिता से कहा कि वह वरुण से शादी करना चाहती है, लेकन माता-पिता ने प्रेम विवाह के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. इसके बाद रूपश्री की मां ने उसके घर से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी.
इस कारण बेटी ने अपनी मां की हत्या की योजना बनाई और वरुण के साथ मिलकर रुपश्री ने अपनी मां लक्ष्मी का गला घोंट कर हत्या कर दी.