दरभंगाःदरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले में कार्रवाई तेज हो गई है. मामले की तफ्तीश के क्रम में यूपी एटीएस (UP ATS) की टीम पटना पहुंची है. यहां बिहार एटीएस (Bihar ATS) के साथ बैठक कर अबतक की जांच और मिले साक्ष्य के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी. दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ओवर ब्रिज के पास कपड़े के पार्सल के एक बंडल में विस्फोट हो गया था.
एनआईए को मिलेगा जांच का जिम्मा!
ब्लास्ट मामले की जांच कई राज्यों में जारी है. सिकंदराबाद में मौजूद UP ATS और तेलंगाना ATS को कई अहम जानकारी और साक्ष्य हाथ लगी है. ब्लास्ट और अनुसंधान से जुड़ी हर एक जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) को साझा किया गया है. अगले एक से दो दिनों में MHA के आदेश पर ब्लास्ट जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंपी जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः दरभंगा स्टेशन पर सिकंदराबाद से ट्रेन से आए पार्सल में धमाका, मची अफरा-तफरी
फाइल बनाने में जुटी एटीएस की टीमें
एनआईए को जांच कि जिम्मेदारी सौंपी जाने की खबरें आने के बाद UP ATS और BIHAR ATS और तेलंगाना ATS की टीम अबतक के अनुसंधान में मिले साक्ष्य के आधार पर फाइल बनाने में जुटी है. यह इसलिए जरुरी है जांच की एक भी कड़ी छूट न पाए.
इसे भी पढ़ेंः Darbhanga Blast: अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का है हाथ!
पार्सल बंडल में हुआ था ब्लास्ट
बता दें कि दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ओवर ब्रिज के पास कपड़े के पार्सल के एक बंडल में विस्फोट हो गया था. यह पार्सल सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में बुक कर दरभंगा के किसी सुफियान नामक व्यक्ति के लिए भेजा गया था. कुलियों ने प्लेटफार्म नंबर 4 से पार्सल के बंडल को उतार कर प्लेटफार्म नंबर 1 के ओवर ब्रिज के पास जैसे ही पटका इसमें विस्फोट हो गया.
उसके बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. इस मामले की जांच जीआरपी, एसआईटी, बिहार पुलिस और तेलंगाना पुलिस मिलकर कर रही हैं. मामले का आतंकी कनेक्शन सामने आने की बात कही जा रही है.
कोलकता भेजा जाएगा सैंपल
17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) के प्लेटफार्म पर कपड़े के एक पार्सल के बंडल में छुपा कर रखी शीशी में हुए विस्फोट के मामले की कई एजेंसियां जांच कर रही है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. उसके सैंपल को अब जांच के लिए कोलकाता के एफएसएल ( Forensic Science Laboratory ) लैब में भेजने की तैयारी है.
अब तक क्या-क्या हुआ...
- 17 जून 2021 को दरभंगा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस से पहुंचे पार्सल में ब्लास्ट हुआ.
- 18 जून 2021 को एफएसएल की टीम ने दरभंगा जंक्शन पार्सल ब्लास्ट मामले में मिले कपड़े और शीशी का अवलोकन किया.
- 19 जून 2021 को समस्तीपुर कोर्ट के आदेश के बाद एफएसएल लैब मुजफ्फरपुर को पार्सल ब्लास्ट वाले कपड़े और शीशी सुपुर्द की गई.
- 19 जून 2021 की देर रात दरभंगा जीआरपी सिकंदराबाद जंक्शन पहुंच ब्लास्ट की जांच शुरू की.
- 19 जून 2021 को ही एटीएस की टीम दरभंगा जंक्शन पहुंची.