Dantewada Police Naxalite Encounter: दंतेवाड़ा में DRG और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो इनामी महिला नक्सली ढेर - दंतेवाड़ा नक्सली मुठभेड़
Dantewada Police Naxalite Encounter दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली. इस मुठभेड़ में जवानों ने दो इनामी महिला नक्सलियों को ढेर किया है.
दंतेवाड़ा: नहाड़ी और छोटेहिड़मा के जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है. दोनों महिला नक्सली दरभा डिवीजन की बताई जा रही है. जिनपर शासन की तरफ से इनाम भी घोषित किया गया था.
दो इनामी महिला नक्सली ढेर:एसपी गौरव राय ने बताया कि मारी गई महिला नक्सलियों की पहचान कर ली गई है. एक महिला नक्सली का नाम कुमारी लक्खे उर्फ जिलो माड़वी है. मलांगेर एरिया कमेटी सदस्या/एरिया मिलिशिया कमाण्ड इनचीफ थी. इस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. मारी गई दूसरी महिला नक्सली की पहचान मंगली पदामी के रूप में हुई है. जो प्लाटून 24 की सदस्य थी और (DVCM विमला की गार्ड के रूप में काम करती थी. इस पर 2 लाख रुपये का इनाम था. दोनों महिला नक्सलियों पर किरंदुल और अरनपुर थाने में 6 मामले दर्ज थे. एसपी ने बताया कि इस एनकाउंटर में मुख्य भूमिका डीआरजी जवानों व महिला फाइटर की रही.
सर्चिंग के दौरान मिला शव और सामान: मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सघन चेकिंग की गई. सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 महिला नक्सलियों का शव, 1 इंसास रायफल, 1 12 बोर बन्दूक, वॉकीटॉकी सेट, नक्सली पिट्टू बैग, 29 राउंड, 3 इंसास मैगजीन, 3 रेडियो, 2 टिफिन बम, 3 डेटोनेटर, दैनिक उपयोगी सामग्री, नक्सली साहित्य और दवाईयं बरामद की गई.
दंतेवाड़ा में ऐसे हुआ ऑपरेशन : दंतेवाड़ा एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने बताया कि थाना अरनपुर से डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम को दंतेवाड़ा और सुकमा सीमा पर रवाना किया गया था. नहाड़ी, छोटे हिड़मा, डूंगिनपारा के जंगलों में मुखबिर से बड़े नक्सली लीडर्स के होने की जानकारी मिली थी. इस सूचना पर विशेष अभियान चलाते हुए जवानों को तड़के सुबह भेजा गया था.
सुबह 7:15 बजे कैम्प नहाड़ी से लगभग 4 किलोमीटर दक्षिण दिशा में पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. 3 घंटे मुठभेड़ के बाद डीआरजी जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया. मुठभेड़ बंद होने के बाद पुलिस सर्चिंग के दौरान घटना स्थल से 2 महिला नक्सलियों के शव मिले हैं. 2 हथियार, एक इनसास राइफल और एक 12 बोर की राइफल बरामद किया गया है. दोनों महिला नक्सलियों के शव को पार्टी मुख्यालय लाया जा रहा है.- आर के बर्मन, एडिशनल एसपी, दंतेवाड़ा
सुरक्षाबलों ने नक्सल प्रभावित इलाकों में गश्त बढ़ाई: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में सुरक्षाबलों ने नक्सल प्रभावित इलाकों में गश्त बढ़ा दी है. जिसके चलते नक्सलियों को छुपने के लिए जगह भी नहीं मिल रहा है. आये दिन नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ होता है. पिछले माह ही नक्सलियों के स्मारकों को सुरक्षाबल के जवानों ने ध्वस्त कर दिया था. इसके अलावा जवानों ने इलाके में सर्चिंगव के दौरान भारी मात्रा में गोला बारूद भी जब्त किया था.