नई दिल्ली:कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने अपने इस्तीफे की घोषणा करके सफ्ताहभर से चल रही अटकलों को विराम दे दिया. कांग्रेस ने इस पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि 'जो नुकसान हुआ वह नियंत्रण से बाहर है' (damage has been done which is beyond control). साथ ही कहा कि भाजपा सरकार राज्य में सत्ता में वापस नहीं आने वाली है.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन ने इसे 'आंतरिक मामला' बताते हुए 'ईटीवी भारत' से कहा, 'भाजपा आलाकमान अब तक समझ गया है कि कर्नाटक सरकार ने उड़ान नहीं भरी है. वहां भ्रष्टाचार, अस्थिरता है. अगर कल चुनाव होंगे तो भाजपा वापस आने वाली नहीं है, इसलिए वे चेहरा बदलने की कोशिश कर रहे हैं.'
येदियुरप्पा ने विधानसभा परिसर में अपने चौथे कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर भावपूर्ण भाषण दिया, जो संभवतः उनका अंतिम हो सकता है. उन्होंने कहा कि 'इस पद के लिए भाजपा की आयु सीमा 75 वर्ष है.' हालांकि कर्नाटक सरकार पर लगातार विभिन्न मामलों में भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं.