हजारीबागः जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के पचड़ा गांव में दलित युवक सीटन भुईयां की फांसी पर लटका कर हत्या कर दी ( Dalit youth murder case in Hazaribag) गई है. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बड़कागांव एसडीपीओ अमित सिंह ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हालांकि, नौ आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग में दलित युवक को दबंगों ने दी फांसी, 11 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज
सबसे खास बात है कि इस मामले को दलित बनाम दबंग का एंगल दिया जा रहा था, जो सच नहीं है. सीटन भुईयां हत्याकांड में भुईयां समाज के भी कई लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. दरअसल, इस विवाद की शुरूआत दशहरा के दिन हुई थी. 5 अक्टूबर को सीटन भुईयां ने अपने कुछ लोगों के साथ अपने भाई सिकंदर भुईयां, भाभी सीमा देवी और शंकर साव के साथ मारपीट की थी. यह घटना सिकंदर भुईयां के ही घर में घटी थी.
इस मारपीट में शंकर साव का सिर फट गया था. इसको लेकर केरेडारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद सीटन भुईयां एसटी-एसी थाना चला गया था. इसके बाद 11 अक्टूबर की सुबह उसकी लाश बरामद की गई. एसडीपीओ अमित सिंह ने बताया सीटन की पत्नी ने जिन 11 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है, उनमें भुईयां समाज के भी कई लोगों का नाम है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक अवैध संबंध को लेकर विवाद हुआ था. इसी बीच 11 अक्टूबर को सीटन भुईयां की फंदे से लटकता शव मिलने के बाद यह मामला गरमा गया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
इस मामले में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सरकार को घेरते हुए ट्विट किया 'झारखंड में अपराधियों का मनोबल देखिए, हजारीबाग के केरेडारी थाना के पचड़ा गांव में एक दलित युवक सीटन भुइयां को घर से अगवा कर हत्या कर दी और शव को बिजली के पोल से लटका दिया. कुछ दिन पूर्व सीटन के परिवार ने अपनी जान का खतरा बताते हुए थाने में शिकायत की थी, लेकिन मुंशी ने भगा दिया था.'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा 'खुद को आदिवासी और दलित का हितैषी बताने वाली इस सरकार के कार्यकाल में कितने कितने आदिवासियों और दलितों पर अत्याचार हुए हैं ये आज किसी से छिपा नहीं है. झारखंड पुलिस की असंवेदनशीलता और टालमटोल की नीति अपराध की आशंकाओं के बावजूद उसे रोक पाने में असफल रहती है' इन दोनों ट्वीट के जरिए बाबूलाल मरांडी ने सरकार और झारखंड में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.