पाली :राजस्थान के रोहट क्षेत्र के छोटे से गांव डूंगरपुर में रहने वाले मजदूर नैनाराम ने जिस कमाई के बारे में कभी सोचा नहीं होगा, उससे 6 गुना ज्यादा टैक्स रिकवरी का नोटिस उन तक पहुंच गया है. सेल्स टैक्स के इस नोटिस में उन्हें 24 करोड़ रुपये की हीरा कंपनी का मालिक बताया गया है और 43 लाख रुपये टैक्स चुकाने के लिए कहा गया है.
पूरे दिन में मात्र 600 से 700 रुपये कमाने वाले नैनाराम को 43 लाख रुपये चुकाने का नोटिस मिलने के बाद उसका पूरा परिवार सकते में आ गया है. जानकारी के अनुसार नैनाराम मेघवाल को जीएसटी फ्रॉड गैंग ने कागजों में 23.80 करोड़ का एक हीरा कारोबारी बना दिया है. नैनाराम ने मनरेगा के लिए अपने दस्तावेज जमा कराए थे. उसके दस्तावेज वहीं से चोरी किए गए और फिर उसके नाम पर फर्जी कंपनी खोलकर जीएसटी चोरी और बोगस बिलिंग शुरू कर दी गई. फिलहाल, यह पूरा मामला तब खुला जब नैनाराम के पते पर सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से 43.51 लाख रुपये के बकाया टैक्स का नोटिस पहुंचा.
फ्रॉड के लिए नैनाराम के दस्तावेज