नई दिल्ली :भारत में कोरोना के 2,67,334 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,54,96,330 हुई. 4529 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,83,248 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,26,719 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 2,19,86,363 है.
कोरोना का कहर- देश के इन राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमण
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 32,03,01,177 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20,08,296 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
देश में कोरोना
देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,58,09,302 हो गया है.
Last Updated : May 19, 2021, 10:08 AM IST