ईटीवी भारत डेस्क: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. आइये जानते हैं Love Horoscope 3 April 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि :लव-लाइफ में आपका दिन अनुकूलता से भरा रहेगा. सभी कामों में सफलता मिलने से आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. प्रोफेशनल मोर्चे पर आपके काम की तारीफ होगी. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ मुलाकात से घरेलू वातावरण आनंद और उल्लास से भरा रहेगा. उत्तम वस्त्र और भोजन मिलेगा. फ्रेंड्स, स्वीटहार्ट तथा रिश्तेदारों से गिफ्ट्स मिल सकते है.
ये भी पढ़ें :फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि :लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ गलतफहमी होने की संभावना है. खराब तबीयत के कारण आप उदास हो सकते हैं. आज किसी भी प्रकार के निर्णय लेने से पहले सोच-विचारकर आगे बढ़ें. परिवार में किसी के विरोध के कारण मतभेद होगा.
मिथुन राशि :आज अनेक लाभ होने के कारण आपकी खुशी में दोगुनी वृद्धि होगी. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से हुई मुलाकात से खुशी मिलेगी. योग्य जीवनसाथी की तलाश रहे युवक-युवतियों को खुशखबरी मिल सकती है. अच्छा-सा लंच या डिनर हो सकता है. हालांकि यात्रा करने के दौरान आपको बेहद सावधानी रखना होगी.
ये भी पढ़ें :नवरात्रि में राशि अनुसार करें पूजा उपाय , 25 साल बाद बना है ऐसा पुण्यदायक संयोग
कर्क राशि :आज का दिन लव-बर्ड्स के लिए अनुकूल है. आज आप हर काम सरलता से पूरे कर पाएंगे. नौकरी में आपके अधिकारी खुश रहेंगे. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ खुले मन से बातचीत होगी. बाहर जाने का प्लान बन सकता है.
सिंह राशि : स्वभाव में उग्रता और क्रोध रहने से आपका मन कहीं नहीं लगेगा. वाद-विवाद में अपने इगो के कारण फ्रेंड्स और लव पार्टनर की नाराजगी झेलनी पड़ेगी. उतावलेपन में निर्णय लेने से लव-लाइफ में नुकसान होने की आशंका बनी रहेगी. प्रेम जीवन में आपको अपने स्वीटहार्ट की भावनाओं को महत्व देना चाहिये.
ये भी पढ़ें:ये 3 रात्रि होती हैं बहुत खास पहली है महाशिवरात्रि, जानें अन्य दो के बारे में