ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. आइये जानें, आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि :आपका दिन अस्वस्थता और चिंता में गुजरेगा. आपको सर्दी, कफ और बुखार की समस्या हो सकती है. लव-लाइफ में आज किसी तरह का महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. चिंता में वृद्धि होगी. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध सामान्य रहेंगे.
वृषभ राशि :लव-लाइफ में संतुष्टि बनी रहेगी. आज का दिन आपके लिए आनंद से भरा है. फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ वातावरण आनंदमय रहेगा. आज पूरे दिन मन उल्लास और प्रसन्नता से भरा रहेगा.
मिथुन राशि :शारीरिक और मानसिक रूप से आज दिनभर प्रसन्न रहेंगे. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट का भी सहयोग प्राप्त होने से उत्साह बढ़ेगा. सामाजिक क्षेत्र में भी मान-सम्मान मिलेगा. रिश्तेदारों और स्वीटहार्ट के साथ आनंदपूर्वक समय गुजार सकेंगे. नौकरी में प्रमोशन की संभावना है, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
कर्क राशि :शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ भाग्यवृद्धि के भी अवसर आपकी प्रसन्नता में वृद्धि करेंगे. धार्मिक और आध्यात्मिक कामों से आनंद मिलेगा. फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ अच्छी तरह समय बिता सकेंगे. विदेश जाने के इच्छुक लव-बर्ड्स को भी लाभ मिलने की संभावना है, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
सिंह राशि :लव-बर्ड्स को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. क्रोध और वाणी को वश में रखें. रिश्तेदारों और लव पार्टनर के साथ मनमुटाव हो सकता है. बाहर खाने-पीने से तबीयत खराब हो सकती है. अनैतिक कामों में शामिल न हों, इसका ध्यान रखें. इस समय म्यूजिक और आध्यात्मिकता का सहारा मन को राहत देगा.
कन्या राशि :आज नए संबंधों की शुरुआत ना करें. स्वास्थ्य के मामले में संभलकर रहें. खासकर बाहर खाना-पीना टालें. आज आप वाणी पर संयम रखें. लव पार्टनर और रिश्तेदारों के उग्र बर्ताव के कारण मन को दु:ख पहुंच सकता है. पानी वाली जगहों पर जाने से बचें और गलत कामों में भाग ना लें.