दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Love Horoscope: लव बर्ड्स की लाइफ में नया रोमांस, जानें अपनी लव लाइफ का पूरा हाल - romantic zodiac sign

आज 3 मार्च 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी (dainik love rashifal in hindi) लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love Rashifal) से जुड़ी हर बात.

daily love
राशियों का प्रेम

By

Published : Mar 2, 2022, 9:48 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क: विशेष लव राशिफल (dainik love rashifal in hindi) में हम जानेंगे कि 3 मार्च 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (love rashifal today) से जुड़ी हर बात.

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
प्रेम जीवन में अपने स्वीटहार्ट से दूर जाना पड़ सकता है. किसी का भला करने में स्वयं का नुकसान कर सकते हैं, अतः सावधान रहें. जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर से लाभ और सुखद क्षणों का अनुभव होगा. दांपत्यजीवन में संतोष और आनंद रहेगा. महिला वर्ग से लाभ और मान-सम्मान प्राप्त होगा.

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आप फ्रेंड्स और लव पार्टनर के कामों में व्यस्त रहेंगे. अपने स्वीटहार्ट के लिए पैसे भी खर्च कर सकते हैं. आज किसी खास व्यक्ति के साथ मिलना हो सकता है. दोपहर के बाद किसी बात का तनाव होने से मन उदास रहेगा.

ये भी पढ़ें :सभी राशियों का वार्षिक राशिफल

दैनिक लव राशिफल

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
शारीरिक और मानसिक रूप से खुश रहेंगे. भाग्यवृद्धि के अवसर मिलेंगे. भाई-बहनों के साथ आनंदपूर्वक समय गुजरेगा. परिजनों के साथ समय अच्छा गुजरेगा. लव बर्ड्स एक रोमांचक शाम की योजना बना सकते हैं.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
लव बर्ड्स संबंधों को लेकर गैर जिम्मेदार रह सकते हैं. परिजनों, लव पार्टनर के साथ वाद-विवाद हो सकता है. आपके लिए समय चिंता का बना रहेगा. आज ज्यादातर समय आप आराम के मूड में रहेंगे. आज आपका मन भी किसी काम में नहीं लगेगा.

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आप दांपत्यजीवन में सुखद अनुभव प्राप्त करेंगे. नए व्यक्तियों के साथ परिचय प्रेम में परिवर्तित होगा. लव पार्टनर और मित्रों के मनोरंजन पर धन खर्च होगा. वस्त्र, आभूषण की खरीदी करने का मन करेगा.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर से मुलाकात होगी. लव पार्टनर और मित्रों के साथ घूमने जा सकते हैं. घर में सुख-शांति के वातावरण में आप समय व्यतीत करेंगे.

ये भी पढ़ें :ये 3 रात्रि होती हैं बहुत खास पहली है महाशिवरात्रि , जानें अन्य दो के बारे में

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज लव पार्टनर, दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ किसी खास मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. प्रेम का सुखद अनुभव मिल सकता है. आपके यश में वृद्धि होगी. परिवार का माहौल खुशनमा रहेगा.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
आज स्वीटहार्ट के साथ बातचीत में तनाव हो सकता है. आज मन में उदासीनता छाई रहेगी. शरीर में ताजगी तथा मन में खुशी का अभाव रहेगा. अपने मान-सम्मान का ध्यान रखें.

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
आज फ्रेंड्स, रिश्तेदारों और लव पार्टनर, लाभ तथा सहयोग मिलेगा. गृहस्थ जीवन सुखपूर्वक गुजरेगा. आप अपने स्वीटहार्ट के साथ समय व्यतीत कर सकेंगे. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज दोस्तों और लव पार्टनर से विवाद ना करें, अन्यथा मानहानि हो सकती है. आज का दिन धैर्य और संतोष के साथ गुजारें. पारिवारिक वातावरण भी बिगड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ विचारों का मतभेद आपको दु:खी कर सकता है.

ये भी पढ़ें :धन समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी को करें खुश, ये उपाय बना सकते हैं मालामाल

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
लव बर्ड्स के प्रेम जीवन में संतुष्टि रहेगी. मित्रों और परिजनों के साथ कहीं जाना हो सकता है. आसपास खुशनमा माहौल होने से नया काम शुरू करने के बारे में सोचेंगे. पारिवारिक वातावरण में सुख और शांति बनी रहेगी. Aaj ka love rashifal

ABOUT THE AUTHOR

...view details