मुंबई : टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की दुर्घटना में मौत की जांच के मद्देनजर हांगकांग से मर्सिडीज-बेंज के अधिकारियों की टीम कार की जांच और निरीक्षण के लिए ठाणे के मर्सिडीज शोरूम में पहुंची (experts from Hong Kong investigate Mercedes car in thane). ये दल सोमवार को मुंबई पहुंचा था.
यह दल उस मर्सिडीज कार का निरीक्षण कर रहा है जो पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और इस हादसे में मिस्त्री और उनके दोस्त की मौत हो गई थी. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने बताया, 'विशेषज्ञों का तीन सदस्यीय दल हांगकांग से मुंबई पहुंचा है. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दल मंगलवार को निरीक्षण कार्य करेगा.' उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हुई कार को ठाणे में मर्सिडीज बेंज की इकाई में रखा गया है. दल मर्सिडीज बेंज कंपनी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.