बेतिया:बिहार के मोतिहारी में सिलेंडर में आग लगने से ब्लास्टकर गया. जिससे घर में आग लग गई. जिसमें बच्चे समेत 25 लोग घायल हो गये. खाना बनाने के दौरान सिलेंडर लीक कर गया. जिससे आग लग गई और देखते ही देखते 25 से अधिक लोग आग के चपेट में आ गए. दो लोग जिंदगी और मौत जंग लड़ रहे हैं. घायलों में बच्चे, बूढ़े और महिलाएं शामिल है. जख्मियों को आनन-फानन में बेतिया जीएमसीएच इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
मोतिहारी में सिलेंडर ब्लास्ट: घटना रामगढ़वा के पलनवा थाना क्षेत्र पखनाहिया गांव की है. बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में रिसाव शुरू हो गया और देखते ही देखते आग लग गई. इसके बाद आनन-फानन में घर वालों ने गैस सिलेंडर को बाहर निकाल. तभी अचानक एक जोरदार ब्लास्ट हुआ और आग पूरी तरह से फैल गया. आग लगने से लगभग 15 लोग बुरी तरह से झुलस गए.
आग लगने 15 लोग घायल: आनन फानन इसके बाद स्थानीय मुखिया और ग्रामीणों के सहयोग से सभी को अस्पताल लाया गया. जिसमें बेतिया जीएमसीएच में 9 जख्मी को लाया गया और 6 लोग विरगंज के अस्पताल में भर्ती हैं. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. दो लोग जिंदगी और मौत जंग लड़ रहें है. गैस सिलेंडर से आग लग गई. आज की लपटे इतनी तेज थी की उसकी के चपेट में आने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है. जीएमसीएच के प्रबंधक शाहनवाज का कहना है सभी का बेहतर इलाज किया जा रहा है.