नई दिल्ली : नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के लालबाग में LPG सिलेंडर ब्लास्ट हाेने से घर में आग लग गयी. हादसे में पांच लोग झुलस गये. पांच अन्य मामूली रूप से घायल हाे गये. घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल लाया गया. आग लगने का कारण सिलेंडर में लीकेज हाेना बताया जा रहा है. ब्लास्ट के कारण आस-पास के मकानाें काे भी नुकसान पहुंचा.
दिल्ली के लालबाग में फटा सिलिंडर, 10 घायल, आस-पास के मकानों को पहुंचा नुकसान - cylinder blast azadpur
आजादपुर लालबाग इलाके में 25 गज की झुग्गी में एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ. हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पा लिया गया है.
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के लालबाग क्लस्टर एरिया के एक घर में रविवार की सुबह खाना बनाने के लिए जैसे ही गैस स्टाेव जलाया सिलेंडर में आग लग गयी. इसके बाद एक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें घर का कुछ हिस्सा गिर गया. हादसे में 10 लाेग घायल हुए. पांच लोग गंभीर हैं. इन्हें तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. आग की सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया.
मामले की जानकारी स्थानीय विधायक को हुई तो वे भी मौके पर पहुंचे. उन्हाेंने घटनास्थल का जायजा लिया. उनके साथ रेवेन्यू की टीम भी थी, टीम ने नुकसान का आकलन किया. विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित को मुआवजा दिलवाने के लिए आला अधिकारी और मुख्यमंत्री से बात करेंगे. लालबाग में जहां हादसा हुआ वहां आस-पास में झुग्गीनुमा घर बने हुए हैं. आग के फैलने की आशंका थी, लेकिन वक्त रहते इस पर काबू पा लिया गया.
पढ़ेंःसीएम योगी आदित्यनाथ बोले- 1947 में मोदी जैसा नेतृत्व होता तो आज भारत विश्व की सबसे बड़ी ताकत होता