गुजरात तट से टकराया तौकते, भारी बारिश की चेतावनी
चक्रवाती तूफान तौकते गुजरात के समुद्र तट से टकरा गया है. स्थानीय मौसम विभाग ने चार जिलों में अगले दो घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
20:56 May 17
चक्रवाती तूफान तौकते गुजरात के समुद्र तट से टकरा गया है. स्थानीय मौसम विभाग ने चार जिलों में अगले दो घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
20:06 May 17
तूफान तौकते के मद्देनजर दीव में एनडीआरएफ की दो टीमें तैनात की गई हैं. साथ ही भारतीय सेना की दो टीमें भी भेजी जा रही हैं. दीव की कलेक्टर सलोनी राय ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अन्य दिनों की तरह सभी सरकार अस्पताल खुले रहेंगे.
19:57 May 17
कच्छ तट पर भी हलचल बढ़ी
चक्रवाती तूफान तौकते के आज रात गुजरात के भावनगर और ऊना के बीच समुद्र तट से टकराने की संभावना है. हालांकि, अन्य तटीय जिलों में भी इसका असर दिखेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 18 और 19 मई के बीच कच्छ के तट से टकराने की संभावना है, लेकिन यहां भी से समुद्र में हलचल देखने को मिल रही है. कच्छ तट पर हमारे संवाददाता ने स्थिति का जायजा लिया.
19:46 May 17
महाराष्ट्र में चक्रवात तौकते के कारण अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है और नौ घायल हुए हैं. साथ ही चार जानवरों की भी मौत हुई है. महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने यह जानकारी दी. सीएमओ ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तौकते के कारण राज्य में नुकसान का आकलन किया और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
19:41 May 17
पोरबंदर के समुद्र तट पर बढ़ी हलचल
तौकते तूफान की दस्तक से पहले ही गुजरात के पोरबंदर में समुद्र तट पर ऊंची लहरें उठ रही हैं. यहां हमारे संवाददाता ने स्थिति का जायजा लिया.
19:37 May 17
नवसारी के समुद्र तट पर स्थिति
गुजरात के समुद्र तट से तौकते तूफान के रात आठ बजे से 11 बजे के बीच टकराने की संभावना है. लेकिन इससे पहले ही समुद्र तट पर हलहल बढ़ रही है. यहां तेज हवाओं के साथ ऊंची लहरें उठ रही हैं. नवसारी के समुद्र तट पर हमारे संवाददाता ने स्थिति का जायजा लिया.
19:11 May 17
गुजरात के तट पर उठ रहीं ऊंची लहरें
गुजरात में तूफान तौकते का सबसे ज्यादा प्रभाव होने की संभावना है. जामनगर में अभी से इसका असर देखने को मिल रहा है, यहां समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं.
19:07 May 17
मुंबई में चक्रवात तौकते का असर
चक्रवात तौकते के कारण मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर ऊंची समुद्री लहरें उठ रही हैं. किसी भी अनहोनी से बचने के लिए यहां पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. ईटीवी भारत के संवाददाता विशाल सावने ने गेटवे ऑफ इंडिया पर स्थिति का जायजा लिया.
18:50 May 17
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चक्रवात तौकते से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा नागरिक अधिकारियों को प्रदान की जा रही तैयारियों और सहायता की समीक्षा बैठक की.
17:48 May 17
चक्रवात तौकते के चलते मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन बंद है. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बताया कि आज रात आठ बजे तक उड़ानों का परिचालन बंद रहेगा.
17:48 May 17
गेटवे ऑफ इंडिया का नजारा
तूफान तौकते के कारण मुंबई में बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही है. जिसका असर गेटवे ऑफ इंडिया पर देखने को मिला. यहां समुद्र में हलचल देखने को मिल रही है.
17:40 May 17
मुंबई में कई जगहों पर उखड़े पेड़
मुंबई में चक्रवात तौकते का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के साथ यहां तेज हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से कई पेड़ उखड़ गए हैं.
17:32 May 17
पीएम ने गुजरात और गोवा के मुख्यमंत्रियों से की बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी से टेलीफोन पर बातचीत की और तौकते तूफान से निपटने के लिए राज्य की तैयारियों पर चर्चा की. पीएम ने केंद्र सरकार की ओर से राज्य को हर तरह की मदद के लिए अपनी तत्परता भी व्यक्त की. गुजरात सीएमओ ने यह जानकारी दी.
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री और दमन एवं दीव के प्रशासक को तूफान की तैयारी और प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए फोन किया.
17:16 May 17
सूरत में दिखा तूफान का असर
तूफान के असर गुजरात के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है. यहां बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही है. जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
17:10 May 17
मरीन ड्राइव पर उठ रहीं समुद्री लहरें
चक्रवात तौकते के कारण अरब सागर में हलचल देखने को मिल रही है. मुंबई के तटों पर समुद्री लहरें उठनी शुरू हो गई हैं. मुंबई के जुहू बीच और मरीन ड्राइव पर तूफान का असर अभी से दिख रहा है.
16:22 May 17
पूरे कोकण क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र, कोलाबा की विज्ञानी शुभांगी भुत्ते ने बताया कि आज रात आठ बजे से 11 बजे के बीच तौकते तूफान गुजरात के पोरबंदर तट से टकराएगा. उन्होंने कहा कि इसके प्रभाव को देखते हुए पूरे कोकण क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान 102 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
16:06 May 17
राहत-बचाव के लिए नौसेना की टीम अलर्ट
तौकते तूफान के मद्देनजर भारतीय नौसेना रेस्क्यू की तैयारियों में जुट गई है. बॉम्बे हाई क्षेत्र के हीरा ऑयल फील्ड में फंसे 273 कर्मियों को निकालने के लिए आईएनएस कोच्चि को भेजा गया है. आईएनएस तलवार भी रवाना होने की तैयारी में है. कई अन्य जहाजों और विमानों को भी राहत-बचाव कार्य के लिए तैयार किया गया है.
15:59 May 17
बीएमसी कमिश्नर ने ली स्थिति की जानकारी
चक्रवात तौकते के मद्देनजर बृहन्मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में तेज हवा और जोरों की बारीश हो रही है. इस बीच बीएमसी के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने आपदा केंद्र जाकर हालात की जानकारी ली.
15:45 May 17
महाराष्ट्र और गुजरात पर तौकते तूफान का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इससे संबंधित स्थिति पर बातचीत की और तैयारियों को लेकर चर्चा की.
15:23 May 17
रेड अलर्ट पर रायगड जिला
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के कार्यालय के मुताबिक, तौकते तूफान के मद्देजनर अब तक 12,420 नागरिकों को तटीय क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मुंबई, ठाणे और पालघर जिले ऑरेंज अलर्ट पर हैं, जबकि रायगड जिला रेड अलर्ट पर है.
15:18 May 17
अहमदाबाद मौसम विभाग की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने बताया कि चक्रवात तौकते अभी दीव से 220 किलोमीटर दूर है. शाम तक गुजरात तट पर आ जाएगा और रात को दीव से 20 किलोमीटर पूर्व होकर गुजरात तट पार करेगा. हवा की रफ्तार 160-170 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी.
15:02 May 17
जामनगर में तैयारियां पूरीं
तूफान तौकते के आज गुजरात के तट से टकराने की संभावना है. जामनगर में इसका व्यापक असर देखने को मिल सकता है. इस दौरान 100 से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. इसके मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियां चुस्त-दुरुस्त कर ली हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. जामनगर में नौसेना के 100 जवानों और एसएसबी के 200 जवानों को तैनात किया गया. बचाव कार्य के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर तैयार हैं.
14:52 May 17
बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक, भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए मुंबई में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही मुंबई में तेज हवाएं जारी रहेंगी और इनकी रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे तक होगी.
14:07 May 17
बारिश से जगह-जगह जलभराव
महाराष्ट्र: मुंबई में हो रही भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हुआ. वीडियो अंधेरी सबवे की है.
12:58 May 17
गोवा के मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री से की बात
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री से राज्य में तौकते चक्रवात के प्रभाव और तबाही के बारे में बात की. उन्होंने चक्रवात से हुए नुकसान के बारे में पूछा और राज्य को सामान्य स्थिति में लाने के लिए सभी केंद्रीय एजेंसियों के मदद का आश्वासन दिया.
12:55 May 17
गुजरात के तटीय इलाकों से करीब एक लाख लोगों को बाहर निकाला गया
गुजरात में चक्रवात तौकते के मंगलवार सुबह पहुंचने की संभावना के बाद राज्य प्रशासन ने तटीय इलाकों से करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है. तौकते अभी राज्य से करीब 350 किलोमीटर दूर है. शाम करीब 8 से 10 बजे के बीच पोरबंदर से टकराने की संभावना है. गुजरात प्रशासन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार होने का दावा किया है. राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), पंकज कुमार ने कहा कि 655 निचले और तटीय क्षेत्रों के 95,485 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
पंकज कुमार ने कहा चक्रवात और उसके प्रभाव की संभावना से निपटने के लिए वन विभाग की 240 टीमों को तैनात किया गया है, साथ ही सड़क और भवन (आर एंड बी) विभाग की 242 टीमों को भी तैनात किया गया है. कुमार ने कहा, क्षतिग्रस्त बिजली लाइनों को पुनर्जीवित करने के लिए, बिजली कंपनियों की 661 टीमों को तैनात किया गया है. इसके अलावा, संभावित संकट से निपटने के लिए 388 स्वास्थ्य विभाग की टीमों और 319 राजस्व अधिकारियों की टीमों को भी तैनात किया गया है. राज्य में कुल 41 राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) टीमों को तैनात किया गया है और तीन टीमों को रिजर्व में रखा गया है. इसके अलावा, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की 10 टीमों को भी तैनात किया गया है.
कुमार ने बताया मौजूदा कोरोना प्रकोप संकट को देखते हुए, 1,383 पावर बैकअप बनाए गए हैं। 161 आईसीयू एम्बुलेंस और 108-एम्बुलेंस में से 576 सेवा में हैं. राज्य सरकार ने ऑक्सीजन की जरूरतों को पूरा करने और ऑक्सीजन के आसान परिवहन के लिए 35 ग्रीन कॉरिडोर बनाए हैं. अतिरिक्त पानी की निकासी के लिए 456 डीवाटरिंग पंपों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. एहतियात के तौर पर तटीय क्षेत्रों के शहरी इलाकों में 2,126 होर्डिग और ग्रामीण इलाकों से 643 होर्डिग हटा दिए गए हैं.
12:54 May 17
मुंबई में NDRF की टीमें तैनात, देखिए कैसी है तैयारी
मुंबई में सुबह से लगातार बारिश हो रही है और इसी के चलते शहर में अब एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात हुई हैं. मुंबई के दादर चौपाटी इलाके में एनडीआरएफ की टीम रेडी है.
12:46 May 17
तूफान ‘तौकते ’ विकराल चक्रवाती तूफान में बदला : आईएमडी
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि तूफान तौकते विकराल चक्रवाती तूफान में बदल गया है. आईएमडी ने बताया कि तूफान ने सोमवार को तड़के विकराल रूप धारण कर लिया. विभाग ने पहले इसके विकराल रूप लेने का कोई अनुमान नहीं लगाया था. आईएमडी के चक्रवात चेतावनी विभाग के अनुसार पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर बना अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान 'तौकते ' पिछले छह घंटों के दौरान लगभग 20 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा, और अब यह विकराल चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है.
180-190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं
इसके कारण अब 180-190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिसके 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तक चलने का अनुमान है. आईएमडी ने हालांकि कहा कि गुजरात तट पर पहुंचने पर इसकी विकरालता कम होगी.आईएमडी के चक्रवात चेतावनी संभाग ने कहा कि इसके आज शाम गुजरात तट पर पहुंचने का अनुमान है. उन्होंने कहा इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 17 मई की शाम को गुजरात तट पर पहुंचने और 17 मई की रात (आठ से 11 बजे के बीच) पोरबंदर और महुवा (भावनगर जिला) के बीच गुजरात तट को पार करने का अनुमान है. इस दौरान 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं के 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है.
आईएमडी की चेतावनी के बाद, गुजारात में निम्न तटीय इलाकों से करीब डेढ़ लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ के 54 दल वहां तैनात हैं. ‘तौकते ’ के राज्य के तट पर सोमवार शाम पहुंचने और मंगलवार को यहां से आगे बढ़ने का अनुमान है. आईएमडी ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, चक्रवाती तूफान ‘तौकते ’ ने और विकराल रूप ले लिया है और यह विकराल चक्रवाती तूफान (ईएससीएस) में तब्दील हो गया है. पूर्वी-मध्य अरब सागर पर चक्रवाती तूफान ‘तौकते ’ विकराल चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया. गुजरात और दीव तटों क लिए चक्रवात संबंधी और चेतावनी जारी की गई है. निजी कम्पनी स्काईमेट ने इसके गुजरात में महुवा और पोरबंदर क्षेत्र के बीच कहीं पहुंचने का अनुमान लगाया है, जो दीव के नजदीक है. आसपास के 100 किलोमीटर के क्षेत्र में इसका प्रभाव दिख सकता है. गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज कुमार ने बताया कि करीब 25,000 लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. वहीं, मुंबई में 24 नगर निकाय वार्ड में संवदेनशील इलाकों के लोगों को ठहराने के लिए पांच अस्थायी आश्रय स्थल बनाए गए हैं.
12:04 May 17
पणजी में तेज़ हवाएं चल रही हैं
गोवा: चक्रवाती तूफान तौकते के चलते पणजी में तेज़ हवाएं चल रही हैं.
10:28 May 17
चक्रवात तौकते ने महाराष्ट्र तट पर बरपाया कहर, कोई हताहत नहीं
बहुप्रतीक्षित चक्रवात 'तौकते' आखिरकार रविवार को महाराष्ट्र के तट पर पहुंच गया था, जिससे कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए और अन्य मामूली क्षति हुई, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. गोवा के बाद, चक्रवात ने सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी जिलों को निशाना बनाया, क्योंकि यह गुजरात के दक्षिण तट की ओर चक्कर लगाते हुए रायगढ़, मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों की ओर बढ़ा, आईएमडी के अनुसार, मंगलवार तक इसके लैंडफॉल बनाने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चक्रवात की स्थिति की निगरानी के लिए शीर्ष अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को राज्य की तैयारियों से भी अवगत कराया.
हाई अलर्ट जारी
ठाकरे ने शाह को बताया, पूरे तटीय क्षेत्र के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सोमवार की सुबह, चक्रवात के रायगढ़, मुंबई तटों से गुजरने और फिर ठाणे, पालघर पर जाने की संभावना है. जिसे सामूहिक रूप से मुंबई महानगर क्षेत्र के रूप में जाना जाता है.
नगर आयुक्त आई.एस. चहल ने कहा कि मुंबई में, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने सोमवार से शुरू होने वाले 3 दिवसीय टीकाकरण अभियान को रद्द कर दिया है और कार्यक्रम को अब एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है. एक एहतियाती कदम में, भारतीय तटरक्षक बल ने लगभग 5,600 नावों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की, जो अरब सागर में मछली पकड़ने के लिए गई थीं, इसके अलावा चक्रवात पथ के आसपास के क्षेत्र में 335 व्यापारी जहाजों को फिर से रूट किया गया है. उन्होंने कहा कि अभियान 11 मई से शुरू हुआ जब आसन्न चक्रवात की पहली चेतावनी लक्षद्वीप द्वीपों सहित पूरे पश्चिमी तट पर निवारक और प्रतिक्रिया उपायों के साथ मिली, जिसमें कई एजेंसियां समन्वय में काम कर रही थीं. पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने प्राकृतिक आपदा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए महाराष्ट्र गुजरात क्षेत्र के विभिन्न मंडलों के शीर्ष अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. उन्होंने ट्रेन की आवाजाही, सैटेलाइट फोन, वायरलेस और ड्रोन सहित संचार, रसद, गति प्रतिबंध, वैकल्पिक बिजली व्यवस्था, ईंधन, पेड़ काटने के उपकरण, जेसीबी, उपयोगिता वाहन, आदि को एक सुरक्षा सह एहतियाती उपाय के तहत विभिन्न सेवाओं के आंशिक रद्दीकरण आदि पर विस्तृत निर्देश दिए. पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने कहा कि कंसल ने अधिकारियों से रेलवे, एनडीएमए और राज्य एजेंसियों के आपदा प्रबंधन नियमावली के दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, महाराष्ट्र पुलिस, फायर ब्रिगेड, तटरक्षक बल, भारतीय नौसेना और अन्य एजेंसियों की टीमें किसी भी घटना से निपटने के लिए पूरे तटीय क्षेत्र में हाई अलर्ट पर हैं.
10:19 May 17
तौकते तूफान के कारण पेड़ गिरने से एक की मौत एक घायल
सूरत: कामराज तालुका के मांकना गांव में चक्रवात के कारण एक व्यक्ति पर पेड़ गिरने से की मौत हो गई और अन्य एक घायल हुए.
बता दें कामराज तालुका के मांकना गांव में पेड़ के नीचे बेठे दानाभाई आहीर की मौके पर ही मौत हो गई. दानाभाई आहीर को बचाने के लिए गये उनके बेटे को भी कंधे में चोट लगने से घायल हो गए.जिन्हें पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया.
10:14 May 17
बांद्रा-वर्ली सी लिंक में आवागमन बंद
बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक अगले अपडेट तक आवाजाही के लिए बंद रहेगा
09:13 May 17
मुंबई में बारिश के साथ तेज हवाएं
महाराष्ट्र: चक्रवात तौकते के मद्देनजर मुंबई में बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही है. यह दृश्य वडाला इलाके का है
09:10 May 17
भारतीय वायु सेना चक्रवाती तूफान में कर रही मदद
भारतीय वायु सेना ने कोलकाता से अहमदाबाद तक 167 कर्मियों और एनडीआरएफ के 16.5 टन भार के परिवहन के लिए दो सी-130जे और एक एएन-32 विमान तैनात किए हैं.
09:04 May 17
मुंबई में भारी बारिश
मुंबई में तेज हवाएं चलने से कई पेड़ गिर गए.
06:27 May 17
गुजरात की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान
अहमदाबाद : चक्रवाती तूफान तौकते के आज शाम को गुजरात तट पहुंचने और मंगलवार तड़के इसे पार करने की आईएमडी की चेतावनी के मद्देनजर रविवार को राज्य के निचले तटीय क्षेत्रों से करीब डेढ़ लाख लोगों को अन्यत्र पहुंचाए जाने की जानकारी मिली है. साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 54 टीमें तैनात की गई हैं. चक्रवाती तूफान को लेकर महाराष्ट्र भी अलर्ट मोड पर है.
आठ लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक चक्रवात तौकते की मार से अब तक आठ लोगों की मौत हुई है. सरकार ने कोविड-19 मरीजों का उपचार कर रहे अस्पतालों से बिजली का बैकअप सुनश्चित करने को कहा गया है. आठ विनिर्माण इकाइयों में मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन एवं उसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इंतजाम किये जा रहे है. केरल, कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाकों में रविवार को तबाही मचाने के बाद चक्रवात ‘तौकते’ उत्तर में गुजरात की ओर बढ़ गया. चक्रवात के चलते तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ ही भारी बारिश हुई और समुद्र में ऊंची लहरें उठीं. चक्रवात के कारण हुई घटनाओं की चपेट में आकर आठ लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों घरों का नुकसान पहुंचा और बिजली के खंभे एवं पेड़ उखड़ गए तथा लोगों को घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा. कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई.
एनडीआरएफ,एसडीआरएफ तैनात
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ अगले 24 घंटे में और तीव्र हो सकता है और इसके सोमवार शाम तक गुजरात के तट पर पहुंचने की संभावना है.आईएमडी ने एक बुलेटिन में बताया कि यह मंगलवार तड़के तक पोरबंदर और भावनगर जिले में महुवा के बीच राज्य के तट को पार सकता है. गुजरात में निचले तटीय इलाकों से करीब डेढ़ लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाने की सूचना है. जबकि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 54 टीमों को तैनात किया गया है.
17 मई को महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना
वहीं, मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि चक्रवात तौकते के चलते 17 मई को महाराष्ट्र के मुंबई, उत्तरी कोंकण, ठाणे और पालघर के हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने रायगढ़ में अत्यधिक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. चक्रवात संबंधी घटनाओं की चपेट में आकर कर्नाटक के उत्तर कन्नड़, उडुपी, चिकमगलूर और शिवमोगा जिलों में चार लोगों की मौत हो गई. चक्रवात के तबाही मचा कर केरल के तट से दूर जाने के बावजूद राज्य के बांधों में रविवार को जलस्तर में बढ़ोतरी देखी गई. आईएमडी ने तीन जिलों एर्नाकुलम, इडुक्की और मालप्पुरम के लिए रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया था जिसका मतलब है इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मध्य केरल के जिलों में कई बांधों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश की सूचना है जिस वजह से अधिकारियों ने चेतावनी दी है. त्रिशूर प्रशासन ने कहा कि पेरिंगलकुथु बांध का जल स्तर 419.41 मीटर के पार जाता है तो बांध के शटर उठा दिए जाएंगे.
गोवा में दो लोगों की मौत हो गई.
एक बयान में प्रशासन ने चलकुडी नदी के तट पर रहने वाले लोगों से सतर्क रहने को कहा है. जिला अधिकारियों ने कहा कि जल स्तर बढ़ने पर इडुक्की जिले में मलनकरा बांध के शटर रविवार को खोल दिए जाएंगे. तटीय इलाकों में समंदर की ऊंची लहरें तबाही मचा रही हैं. तटीय इलाकों और निचले क्षेत्रों में रहने वाले सैकड़ों परिवारों के लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है. भारतीय नौसेना ने एर्नाकुलम जिले के तटीय गांव चेल्लानेम में अपने गोताखोर एवं त्वरित प्रतिक्रिया टीमें तैनात की हैं. राज्य सरकार के मुताबिक, कम से कम नौ जिले समुद्र के अशांत होने से प्रभावित हैं. उधर, गोवा में रविवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि चक्रवात संबंधी घटनाओं के चलते गोवा में दो लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफान का सबसे अधिक असर उत्तर गोवा जिले की बारदेज तालुका और दक्षिण गोवा के मडगांव में महसूस किया गया.
राजमार्ग बाधित
अधिकारियों ने बताया कि गोवा में तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर बिजली के खंभे उखड़ गए, जिससे राज्य के कई भागों में बिजली आपूर्ति बाधित रही.मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कुछ देर के लिए आपूर्ति प्रभावित हुई, जहां कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं. अस्पताल की ऑक्सीजन आपूर्ति पर भी असर पड़ सकता था लेकिन इससे बचाव के मद्देनजर शनिवार को ही ऑक्सीजन टैंक स्थापित किया गया था. सावंत ने कहा चक्रवाती हवाओं के चलते सैकड़ों घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. पेड़ उखड़ जाने के कारण कई जगहों पर राजमार्ग बाधित हुए. हालांकि, आपदा प्रबंधन दलों ने मार्गों को जल्द ही साफ कर लिया. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी गोवा में तेज हवाएं चलेंगी.
पेड़ गिरने से सड़कें बाधित
इससे पहले दिन में गोवा के ऊर्जा मंत्री नीलेश कैब्राल ने बताया कि तेज हवाएं चलने के कारण बिजली के खंभे उखड़ गए हैं, जिस वजह से गोवा के अधिकतर इलाकों में बिजली चली गई है.उन्होंने कहा, बिजली के सैकड़ों खंभे टूट गए हैं. बिजली की आपूर्ति करने वाले 33 केवी के कई हाई टेंशन तार पेड़ों के गिरने की वजह से प्रभावित हुए हैं. पड़ोसी महाराष्ट्र से गोवा में बिजली की आपूर्ति करने वाली 220 केवी की लाइनें भी प्रभावित हुई हैं. कैब्राल ने कहा कि ऊर्जा विभाग ने बिजली की आपूर्ति बहाल करने के लिए अपने सभी कर्मियों को तैनात कर दिया है लेकिन तेज हवाओं के कारण बिजली सेवा बहाल करने के काम में बाधा आ रही है. राज्य में दमकल एवं आपात सेवा के निदेशक अशोक मेमन ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में पेड़ गिरने और सड़कें बाधित होने की सैकड़ों कॉल आई हैं.
कर्नाटक में 112 घर, 139 खंभे, 22 ट्रांसफॉर्मर, चार हेक्टेयर बागान को क्षति
इस बीच, कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा रविवार सुबह जारी स्थिति रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़, कोडागु, शिवमोगा, चिकमंगलुरू और हासन जिलों के 73 गांव और 17 तालुका चक्रवात से अभी तक प्रभावित हुए हैं. स्थिति रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 318 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है और 11 राहत शिविरों में 298 लोगों को रखा गया है. इसमें बताया गया कि 112 घर, 139 खंभे, 22 ट्रांसफॉर्मर, चार हेक्टेयर बागान को क्षति हुई है. मुख्यमंत्री के दफ्तर ने एक बयान में कहा कि येदियुरप्पा ने तटीय जिलों के प्रभारी मंत्रियों तथा उपायुक्तों से रविवार को बात की और स्थिति का जायजा लिया.
कोविड-19 केंद्रों में ना आए बाधा
नई दिल्ली में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) की रविवार को हुई बैठक में देश के शीर्ष नौकरशाह ने एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि चक्रवात ‘तौकते’ के कारण प्रभावित राज्यों में कोविड अस्पतालों का कामकाज निर्बाध रूप से चलता रहे और कोई जनहानि न हो. केंद्र व राज्यों की एजेंसियों की तैयारी की समीक्षा करते हुए गौबा ने कहा कि चक्रवात प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिये सभी उपाय किये जाने चाहिए जिससे किसी तरह की जनहानि या नुकसान न हो. गौबा ने कहा, अस्पतालों और कोविड-19 केंद्रों के संचालन में किसी भी तरह की बाधा से बचने और मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने होंगे.
तौकते के चलते महाराष्ट्र, गुजरात में कोविड-19 टीकाकरण नहीं होगा.
उधर, तौकते तूफान को लेकर गुजरात और महाराष्ट्र में टीकाकरण रोकने का फैसला किया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि चक्रवात तौकते के मद्देनजर राज्य के तटीय जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और राज्य प्रशासन ने कोविड-19 अस्पतालों में बिजली और ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है.ठाकरे ने चक्रवातीय तूफान से निपटने की तैयारी के सिलसिले में हुई डिजिटल बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह को यह जानकारी दी. बैठक के दौरान ठाकरे ने कहा कि विशाल कोविड-19 केंद्र एवं अन्य केंद्र मरीजों को वर्षा से बचा सकते हैं, साथ ही इस चक्रवाती तूफान के मद्देनजर मुम्बई से कुछ मरीज अन्य सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिये गये हैं. चक्रवात तौकते के चलते महाराष्ट्र में सोमवार को भी कोविड-19 टीकाकरण नहीं होगा. मुंबई नगरपालिका ने चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर जारी चेतावनी के मद्देनजर कोविड-19 टीकाकरण अभियान को 17 मई को तीसरे दिन भी रोके रखने का रविवार को फैसला किया. नगपालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने यह जानकारी दी. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारत मौसम विज्ञान विभाग की चक्रवात संबंधी चेतावनी को ध्यान में रखते हुए 15 और 16 मई को कोई टीकाकरण नहीं किया जाएगा. चहल ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम अब मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को लागू किया जाएगा.
बता दें कि, गुजरात सरकार ने सोमवार और मंगलवार को टीकाकरण रोकने का भी फैसला किया है.
मरीजों को एहतियात के तौर हटाकर दूसरी जगह भेजा गया
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात तौकते ‘बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हो चुका है और यह 17 मई की शाम को गुजरात तट के पास पहुंच सकता है तथा 18 मई की सुबह भावनगर जिले में महुवा और पोरबंदर से गुजरेगा. बीएमसी के एक अधिकारी ने पहले बताया था कि तूफान तौकते के शहर के पास से होकर गुजरने की चेतावनी के चलते शहर के कोविड देखभाल केंद्रों से 580 मरीजों को एहतियात के तौर हटाकर दूसरी जगह भेज दिया गया. इस बीच, चहल ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 टीके की दो खुराकों के बीच 16 से 18 हफ्ते का अंतराल रखने के लिए निर्देश जारी किए हैं. इसलिए, स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चा के कर्मियों के अलावा कोई भी वर्तमान में कोविशील्ड की दूसरी खुराक लेने का पात्र नहीं है क्योंकि अन्य श्रेणियों के लिए टीकाकरण एक मई से शुरू हुआ था. उन्होंने बताया, इस बदलाव के चलते, नगरपालिका ने 18 से 20 मई के दौरान 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग जो कोविशील्ड की पहली खुराक लेंगे, उनके लिए वॉक इन (टीकाकरण) सुविधा बढ़ाने का फैसला किया है.
चक्रवात तौकते : महाराष्ट्र, गुजरात में मछली पकड़ने वाली सभी नौकाएं बंदरगाहों पर लौटीं
गुजरात तट की ओर चक्रवात तौकते के तेजी से बढ़ने के साथ भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात में मछली पकड़ने वाली सभी नौकाएं नजदीकी बंदरगाहों पर पहुंच गई हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार च्रकवात तौकते काफी भीषण चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो गया है और 17 मई की शाम तक गुजरात के तट तक इसके पहुंचने की संभावना है और 18 मई की सुबह यह पोरबंदर और भावनगर जिले के महुआ के बीच से गुजरेगा.
तटरक्षक बल ने ट्वीट किया, मत्स्य विभाग के साथ प्रभावी एवं निरंतर संवाद तथा मछुआरों को समय पर आईसीजी के पोत एवं विमानों ने मौसम के प्रति अलर्ट किया गया जिससे महाराष्ट्र की सभी 4526 नौकाएं और गुजरात की 2258 नौकाएं सुरक्षित रूप से बंदरगाहों तक पहुंच गई हैं.
इससे पहले इसने कहा था कि महाराष्ट्र के 18 नाव और गुजरात की एक नौका को छोड़कर सभी नाव बंदरगाहों पर लौट आए हैं.
आईएमडी ने कहा कि 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं उत्तर-पूर्व अरब सागर एवं गुजरात तथा दमन एवं दीव के तटों पर रविवार की सुबह से चल रही हैं.
आईएमडी ने गुजरात तथा दमन एवं दीव के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी के चक्रवात चेतावनी विभाग के मुताबिक, 18 मई तक 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.