चक्रवात तौकते के कारण कर्नाटक में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
चक्रवात तौकते की मार, अब तक आठ लोगों की मौत - गोवा में तौकते
22:10 May 16
21:27 May 16
कर्नाटक में जनजीवन प्रभावित
21:05 May 16
गुजरात में कोविड-19 टीकाकरण रोका गया
मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने चक्रवात तौकते के मद्देनजर 17 और 18 मई को पूरे गुजरात में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण रोकने का एलान किया है.
19:07 May 16
गुजरात में एनडीआरएफ की टीमों की तैनाती
एनडीआरएफ डीजी एसएन प्रधान ने बताया कि गुजरात में एनडीआरएफ की 50 से अधिक टीमों को तैनात किया जा रहा है. हम जागरूकता पैदा करने पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में दीवार गिरने और करंट लगने से कुछ लोगों की मौत हो गई है, जबकि कर्नाटक में भी कुछ लोगों की मौत हुई है.
19:06 May 16
गुजरात में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि17 मई और 18 मई को गुजरात के तटीय इलाकों में भारी भारी वर्षा होने की संभावना है. लैंडफॉल के समय, हवाओं की गति 155-165 किमी प्रति घंटे से 145 किमी प्रति घंटे होने की उम्मीद है.
19:06 May 16
केरल के अलाप्पुझा में जलजमाव
चक्रवात तौकते के कारण केरल के अलाप्पुझा के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया है. मनकोम्बु, थेक्केकारा, वेजपारा और पूवम के निचले इलाकों में घरों में पानी घुसा
19:05 May 16
कर्नाटक में 71 घर क्षतिग्रस्त
चक्रवात तौकते से कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ के 5 तालुकों में 71 घर, 76 मछली पकड़ने वाली नावें और 271 बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है. यह जानकारी कर्नाटक के मंत्री शिवराम हेब्बारी ने दी.
19:05 May 16
भारतीय तटरक्षक बल के मुताबिक 40 तटरक्षक आपदा राहत दल, इंफलेटेबल नावों, लाइफजैकेट के साथ आपदा प्रतिक्रिया अभियान शुरू करने के लिए पश्चिमी तट के साथ स्टैंडबाय मोड पर हैं. साथ ही चिकित्सा टीमों और एम्बुलेंस को भी तैयार रखा गया है.
18:46 May 16
वलसाड में भी दिख रहा चक्रवात तौकते का असर
चक्रवात तौकते गुजरात के वलसाड जिले को भी प्रभावित कर सकता है. पूर्व तैयारी के तहत वलसाड जिला प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है. जिले में 125 शेल्टर होम बनाए गए हैं. वलसाड जिले के तटीय क्षेत्र में 40 किमी की तटरेखा वाले गांवों के सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका है.
तटीय क्षेत्र से 10 किमी तक के गांवों को अलर्ट कर दिया गया है. कलेक्टर, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत के साथ ही जिले के राजस्व विभाग को भी अलर्ट रखा गया है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम को स्टैन्ड बाय पर रखा गया है.
18:09 May 16
चक्रवात तौकते के कारण गुजरात के कई इलाकों में बारिश
चक्रवात तौकते के कारण गुजरात के कई इलाकों में बारिश हो रही है. सूरत से सामने आई तस्वीरों में तेज हवा के साथ बारिश होती दिखी.
18:06 May 16
गोवा में तौकते का प्रभाव, कई जगहों पर उखड़े पेड़, बारिश के कारण जलभराव
चक्रवात तौकते का गोवा में प्रभाव देखा जा रहा है. कई जगहों पर पेड़ उखड़ने की तस्वीरें सामने आई हैं, लगातार हुई बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव भी देखा जा रहा है.
18:06 May 16
गोवा में दो लोगों की मौत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि चक्रवात तौकते से गोवा में दो लोगों की मौत की खबर है. 500 से ज्यादा पेड़ गिर चुके हैं और लगभग 100 बड़े घर और 100 छोटे घर क्षतिग्रस्त हुए है. इस कारण कई सड़कें ब्लॉक हैं और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है.
18:05 May 16
अगले 24 घंटों में तेज होगा तौकते
आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान चक्रवाती तूफान तौकते और तेज होने की संभावना है. इसके 18 मई की सुबह के आसपास पोरबंदर और महुवा (भावनगर जिला) के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है.
18:05 May 16
गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने कहा है कि तौकते से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं. सौराष्ट्र के सभी 12 जिलों में, जो चक्रवात तौकते से प्रभावित होने की संभावना है वहां कोविड अस्पतालों में सामग्री से लेकर जनशक्ति तक विशेष व्यवस्था की गई है. साथ ही वहां दोहरी बिजली आपूर्ति की व्यवस्था भी कर दी गई है.
17:37 May 16
मध्य प्रदेश में आज से अगले तीन दिनों तक तौकते तूफान (tauktae storm) का असर देखने को मिल सकता है. इस दौरान तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन और होशंगाबाद संभागों के साथ ही 12 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान 35 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलने का अनुमान है. यह बारिश अरब सागर के दक्षिण-पूर्व में बने तौकते तूफान के कारण होगी, इसका असर 16 मई से शुरु होकर 19 मई तक रहेगा और 20 मई के बाद यह कमजोर हो जाएगा.
17:37 May 16
6 घंटों में तेज होगा तूफान
मौसम विज्ञानी (Meteorologist) जेपी विश्वकर्मा के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है, जिससे होकर पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन झारखंड, असम तक और उत्तर-दक्षिण ट्रफ लाइन विदर्भ-तेलंगाना तक होकर गुजर रही है. साथ ही आज से चक्रवातीय तूफान तौकते के प्रभावशाली होने की आशंका है. अगले 6 घंटे में यह तूफान और तेज हो सकता है.
16:54 May 16
अगले तीन के घंटो के दौरान गुजरात के साबरकांठा, अरावली, नर्मदा, तापी, सूरत, भरूच, डांग और दाहोद में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने के साथ बिजली और बादल गरजने के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
16:44 May 16
रत्नागिरी में तेज बारिश
चक्रवात तौकते महाराष्ट्र के रत्नागिरी में पहुंच गया है, जहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है.
16:41 May 16
गुजरात में मछुआरों को चेतावनी
गुजरात में भारतीय तटरक्षक बल ने मछुआरों और अन्य स्थानीय लोगों को चक्रवात तौकते के मद्देनजर समुद्र में न जाने और निकटतम बंदरगाह पर लौटने की चेतावनी दी है.
16:38 May 16
रायगड की ओर बढ़ा तौकते
चक्रवाती तूफान तौकते रत्नागिरी से रायगड की ओर बढ़ रहा है. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
16:23 May 16
तौकते ने गोवा को किया पार
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि चक्रवात तौकते गोवा को पार कर चुका है और अब यह रत्नागिरी के पास है. हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. यह चक्रवात एक बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है. लाइफगार्ड सहित हमारी टीमें समुद्र के पास तैनात हैं. हमने सभी बड़े पेड़ों को काट दिया है और पुलिस गश्त कर रही है.
15:46 May 16
तिरुवनंतपुरम में कई घर क्षतिग्रस्त
चक्रवाती तूफान तौकते के कारण केरल के तिरुवनंतपुरम में एक तटीय गांव वलियाथुरा में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
15:43 May 16
गोवा में उड़ान संचालन रद्द
चक्रवाती तूफान तौकते के कारण गोवा की सभी एयरलाइंस ने अपनी उड़ान संचालन को रद्द कर दिया है .
14:53 May 16
तौकते तूफान के कारण गोवा में तेज हवा और बारिश जारी है, जबकि पणजी में हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए है.
14:33 May 16
18 मई की सुबह गुजरात तट से टकराएगा तूफान 'तौकते'
तूफान 'तौकते' के 18 मई की सुबह गुजरात के तटीय इलाके से टकराने की आशंका व्यक्त की गई है. आईएमडी के मुताबिक, तेज हवा, भारी वर्षा और तूफान के साथ 150 से 160 किमी / घंटा की रफ्तार से तूफान के गुजरात तट से टकराने की आशंका जताई गई है.
13:50 May 16
तूफान 'तौकते' काे लेकर गुजरात सरकार सतर्क
13:12 May 16
प्रभावित राज्याें के ताजा हालात पर अमित शाह ने की समीक्षा बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तूफान 'तौकते' से उत्पन्न माैजूदा स्थिति से निपटने के लिए संबंधित राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों / एजेंसियों की तैयारियों का आकलन करने के लिए आज एक समीक्षा बैठक की. इस समीक्षा बैठक में गुजरात, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों के अलावा दमन व दीव और दादरा नगर हवेली के प्रशासक मौजूद रहे.
11:39 May 16
उत्तर व उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात 'तौकते' के उत्तर व उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. अनुमान के मुताबिक, दोपहर तक इसका केंद्र गोवा के उत्तर और उत्तर-पश्चिम में होगा. लगभग पूरे दिन आंधी और बारिश जारी रहेगी.
10:56 May 16
कर्नाटक में भारी बारिश
कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) के मुताबिक, चक्रवाती तूफान 'तौकते' के कारण पिछले 24 घंटों में 6 जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हुई है. इनमें 3 तटीय और 3 मलनाड जिले शामिल हैं. इसकी वजह से अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 73 गांव प्रभावित हुए हैं.
10:21 May 16
गोवा के तटीय इलाकों से टकराया 'तौकते'
चक्रवाती तूफान 'तौकते' मजबूती के साथ गोवा के तटीय इलाकों से टकराया गया है.
इस बाबत गाेवा की राजधानी पणजी से जारी कुछ तस्वीरों से तूफान की ताजा स्थिति के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है.
10:08 May 16
गुजरात में NDRF की 24 टीमें तैनात
चक्रवाती तूफान 'तौकते' को देखते हुए राज्य में NDRF की टीमें तैनात की गई हैं.
NDRF गांधीनगर के डिप्टी कमांडेंट रणविजय कुमार सिंह ने कहा, '24 टीमें आज शाम तक अपनी-अपनी जगह ले लेंगी जिसमें 13 टीमें बाहर से मंगाई गई हैं.
06:56 May 16
तूफान 'तौकते' लाइव
मुंबई/अहमदाबाद :चक्रवाती तूफान 'तौकते' और मजबूत हो गया है और यह गुजरात तट एवं केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव एवं दादरा-नगर हवेली तट की ओर बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.
आईएमडी ने कहा कि तूफान के 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' में तब्दील होने की संभावना है. विभाग ने कहा कि इसके उत्तर व उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 18 मई की दोपहर के आसपास पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है.
आईएमडी ने कहा कि चूंकि इससे उस क्षेत्र में बहुत भारी वर्षा हाेगी, मुंबई जैसे शहर ज्यादा प्रभावित नहीं होंगे. आईएमडी ने कहा कि 17 मई को मुंबई सहित उत्तरी कोंकण में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी.
वरिष्ठ निदेशक (मौसम) आईएमडी, मुंबई शुभानी भूटे ने कहा कि महाराष्ट्र की राजधानी में रविवार दोपहर से बारिश की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि तूफान फिलहाल गोवा से 250 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है.
भूटे ने कहा, महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग और रत्नागिरि जिलों के साथ गोवा ज्यादातर बारिश और तेज हवाओं से प्रभावित होगा. हवा की गति लगभग 60 से 70 किमी प्रति घंटे होगी.
उन्होंने कहा कि आईएमडी ने 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है, जिसका मतलब है कि पूरे कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के पहाड़ी इलाकों, मुख्य रूप से कोल्हापुर और सतारा में रविवार और सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने रविवार सुबह 10 बजे तक भारी बारिश के अनुमानों के कारण लक्षद्वीप में अगत्ती हवाईअड्डे के लिए सभी निर्धारित उड़ानों को निलंबित कर दिया है.
वायुसेना के 16 मालवाहक विमान और 18 हेलीकॉप्टर तैयार
भारतीय वायुसेना ने 'तौकते' तूफान से उत्पन्न किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. उसने 16 मालवाहक विमान और 18 हेलीकॉप्टर प्रायद्वीपीय तैयार रखे हैं.
वायुसेना ने बताया कि अगले कुछ दिन तटीय इलाकों में कोविड-19 राहत अभियान पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है क्योंकि खराब मौसम की वजह से बाद में इन इलाकों में अभियान प्रभावित हो सकता है.
वायुसेना ने एक बयान में कहा, 'वायुसेना ने तौकते तूफान के मद्देनजर प्रायद्वीपीय भारत में 16 मालवाहक विमानों और 18 हेलीकॉप्टरों को त्वरित परिचालन के लिए तैयार रखा है क्योंकि तूफान की वजह से पश्चिमी तटीय इलाके में बहुत भारी बारिश होने की आशंका है.'
बयान में कहा गया कि एक आईएल-76 विमान बठिंडा (पंजाब) से 127 जवानों और 11 टन सामान लेकर जामनगर (गुजरात) पहुंचा है.
इसे भी पढ़ें -पीएम मोदी ने की बैठक, गुजरात में एनडीआरएफ की 24 टीम तैनात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'तौकते' से निपटने की राज्यों, केंद्रीय मंत्रालयों और एजेंसियों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने तथा बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी जरूरी सेवाओं का प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.