दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चक्रवात 'बुरेवी' ने बदला रास्ता, अलर्ट पर तमिलनाडु और केरल - केरल में चक्रवात बुरेवी

चक्रवाती तूफान बुरेवी से होने वाले नुकसान से बचने को लेकर केरल और तमिलनाडु सरकार अलर्ट मोड पर है. बता दें कि तमिलनाडु में 'बुरेवी' से पहले चक्रवाती तूफान 'निवार' दस्तक दे चुकी है.

चक्रवात बुरेवी
चक्रवात बुरेवी

By

Published : Dec 3, 2020, 9:54 AM IST

Updated : Dec 3, 2020, 7:16 PM IST

तिरुवनंतपुरम/चेन्नई: केरल और तमिलनाडु में चक्रवात बुरेवी के शुक्रवार तक पहुंचने की आशंका के मद्देनजर दोनों राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि तमिलनाडु दूसरी बार चक्रवात का सामना करने जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि तूफान ने अपना रास्ता बदल लिया है.

आईएमडी के अनुसार 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा 4 दिसंबर को सुबह पंबन और कन्नियाकुमारी के बीच दक्षिण तमिलनाडु तट को पार करेगी. एनडीआरएफ की दो टीमें यहां तैनात की गई हैं. वहीं केरल के तट पर 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की तेजी से हवाएं चलने की आशंका है.

सौ. कोस्ट गार्ड

इस बीच भारतीय तट रक्षक बल ने चक्रवात पर ताजा जानकारी देने के लिए डोर्नियर विमानों को तैनात किया है. यह विमान केरल, तमिनाडु और कर्नाटक के पास के तट पर उड़ान भरके चक्रवात के बारे में जानकारी देंगे.

केरल में अधिकारियों ने चक्रवात की स्थिति से निपटने के लिए 2000 से अधिक राहत शिविर बनाए हैं और पांच दिसंबर तक तट पर मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की और उन्हें केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मीडिया से कहा कि हमने 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चक्रवात से जुड़े मामलों पर चर्चा की है.'

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान जताया है कि केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, अलप्पुझा, इडुक्की और एर्णाकुलम जिलों में तीन से पांच दिसंबर तक भारी बारिश और तेज हवा चलेगी.

पढ़ें-'निवार' के बाद अब चक्रवात 'बुरेवी' का खतरा, तमिलनाडु, केरल में रेड अलर्ट

वहीं तमिलनाडु में चक्रवात के आने की प्रबल संभावना को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने मंगलवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी में उच्च दबाव के मंगलवार देर रात चक्रवाती तूफान के रूप में बदलने की संभावना है.

चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा, इसके बाद इसके पश्चिम की ओर बढ़ने और तीन दिसंबर की सुबह मन्नार की खाड़ी और निकटवर्ती कोमोरिन इलाके में पहुंचने की संभावना है.

इसके बाद यह संभवत: पश्चिम-दक्षिणपश्चिम की ओर बढ़ेगा और चार दिसंबर की सुबह कन्याकुमारी और पम्बन के बीच दक्षिण तमिलनाडु के तट से गुजरेगा.

तमिलनाडु में पिछले सप्ताह अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान 'निवार' आया था.

Last Updated : Dec 3, 2020, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details