हैदराबाद :फाइनेंस कंपनी के ग्राहकों को साइबर अपराधी अपना टार्गेट बना रहे हैं. हाल ही में एक फाइनेंस कंपनी के ग्राहकों को अज्ञात कॉल मिले थे, जो ईएमआई भरने को कह रहे थे. ऐसा नहीं करने पर फाइनेंस पर लिये गए सामानों को जब्त कर लेने की धमकी दी जा रही है. जब ग्राहकों ने इसकी शिकायत कंपनी से की, तब पता चला कि ये कॉल कंपनी से नहीं बल्कि फेक थे और ग्राहकों ने जिन खातों में ईएमआई भरा है, वे किसी कंपनी से लिंक नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड को अपने ग्राहकों से शिकायत मिली कि कंपनी की ओर से उन्हें ईएमआई भरने को कहा जा रहा है और नहीं भरने पर फाइनेंस पर लिये गए सामान जब्त कर लिये जाने की धमकी मिल रही है. जब कंपनी ने पता लगाया, तो ये धमकियां उनकी कंपनी से नहीं बल्कि साइबर अपराधियों द्वारा दिये जाने का पता चला. कंपनी ने साइबर क्राइम पुलिस से इस संबंध में संपर्क किया और कहा कि साइबर अपराधी उन लोगों को फोन कर धमका रहे हैं, जिन्होंने कंपनी से किश्तों में कार, आटो और कार्गो वाहन खरीदे हैं.