नई दिल्ली :सोशल मीडिया का प्रभाव जितना अधिक बढ़ रहा है, उतना साइबर क्राइम भी बढ़ गया है. लोग इसका गलत इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं. ऐसे में सतर्क रहने की बेहद आवश्यकता है. उत्तरी जिला साइबर सेल की टीम ने एक ऐसे शातिर साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है, जो IIT खड़गपुर का छात्र है, लेकिन काम बेहद घिनौने हैं. वह लड़कियों से बात करने के लिये किसी भी हद तक गिर जाता था. अभी तक वह 50 से ज्यादा नाबालिग छात्राओं और उनकी शिक्षिकाओं को सोशल मीडिया में बदनाम कर चुका है. लड़कियों का गुनाह सिर्फ इतना था कि उन्होंने आरोपी को भाव नहीं दिया.
इस साइबर क्रिमिनल का नाम महावीर है, जो पटना का रहने वाला है. आरोपी अभी महज 19 साल का है और आईआईटी खड़गपुर में इंजीनियरिंग सेकेंड ईयर का छात्र है. वह 2 साल से दिल्ली के एक नामी निजी स्कूल की छात्रा के संपर्क में था, जिससे वह फेसबुक के माध्यम मिला था. दोनों के बीच दोस्ती हुई. आपस में बात करने लगे, लेकिन जब लड़की ने उससे बात करना छोड़ दिया तो उसने लड़की के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाया और फिर शैतानी खेल रचना शुरू कर दिया.
उसने प्रोफाइल खंगालकर लड़कियों के फोटो व फोन नंबर फेसबुक से निकाले और फिर फेसबुक से मिले फोन पर लड़कियों से बात करने लगा. जब लड़कियों ने उसे भाव नहीं दिया तो आरोपी के खुराफाती दिमाग ने लड़कियों को बदनाम करने की साजिश रच डाली. आरोपी ने 50 से ज्यादा नाबालिग छात्राओं और उनके शिक्षिकाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करने की कोशिश की और फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके अश्लील फोटो भी वायरल किए.
ये भी पढ़ें-परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर है. उसके दिमाग में लड़कियों से बात कारने की सनक थी, जिसके चलते वह लड़कियों से बात करना चाहता था. जब लड़कियां उससे बात नहीं करतीं तो उनके फेसबुक प्रोफाइल से उनकी फ्रेंड लिस्ट खंगालता. जहां से उनके फोटो व फोन नंबर निकालता, फिर लगातार उन्हें परेशान करता. लड़कियों की ओर से रिस्पांस न मिलने पर आरोपी दूसरे शिकार को तलाशता और किसी तरह का संपर्क न होने पर उनकी फोटो के अश्लील फोटो बनाता और सोशल मीडिया पर वायरल कर देता.