नई दिल्ली : इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आए एक यात्री को गिरफ्तार कर उसके पास से 358 ग्राम सोना बरामद किया है. इतना ही नहीं पूछताछ के बाद कस्टम अधिकारियों ने यात्री के दूसरे साथी और एक रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है, जो 1.25 लाख सऊदी रियाल की स्मगलिंग कर रहे थे.
358 ग्राम सोना बरामद
कस्टम प्रवक्ता के अनुसार ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को दुबई से आए एक यात्री पर शक हुआ, जिसके बाद अधिकारियों ने उसकी तलाशी ली, इस दौरान यात्री के पास से कस्टम अधिकारियों ने 358 ग्राम सोना बरामद किया.
रिसीवर और एक अन्य यात्री भी गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान कस्टम अधिकारियों ने पकड़े गए यात्री की निशानदेही पर उसके दूसरे साथी और रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया जो 1.25 लाख सऊदी रियाल की स्मगलिंग कर रहे थे.