दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में आज से छह दिन के लिए लॉकडाउन

केजरीवाल
केजरीवाल

By

Published : Apr 19, 2021, 11:36 AM IST

Updated : Apr 19, 2021, 4:07 PM IST

11:35 April 19

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लॉकडाउन लगाया गया

मीडिया को संबोधित करते सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले रिकॉर्ड गति से आगे बढ़ रहे हैं. हर घंटे हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने अगले एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाने का एलान किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल की हुई बैठक में इसे लेकर फैसला हुआ है.  

बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की चौथी लहर का सामना कर रही है दिल्ली ... अभी 25,000 मामले सामने आए हैं. दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था अपनी सीमा तक पहुंच गई है.  मैं यह नहीं कहता कि यह व्यवस्था ध्वस्त हो गई है लेकिन यह अपनी सीमा तक पहुंच गया है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया है, आज रात 10 बजे से अगले सोमवार (26 अप्रैल) तक. दिल्ली की स्वास्थ्य प्रणाली अपनी सीमा तक स्ट्रेच हो गई है, तनाव में है. हम स्वास्थ्य प्रणाली के पतन को रोकने के लिए कठोर उपाय करने होंगे.

पिछले 24 घंटों में लगभग 23,500 मामले सामने आए. पिछले 3-4 दिनों से लगभग 25,000 मामले हर रोज सामने आए हैं.

सीएम ने कहा कि सकारात्मकता दर और संक्रमण बढ़ गया है. अगर 25,000 मरीज हर दिन आते हैं तो सिस्टम चरमरा जाएगा, बेड की कमी है.

केजरीवाल ने आगे कहा कि इस दौरान आवश्यक सेवाएं, खाद्य सेवाएं, चिकित्सा सेवाएं जारी रहेंगी. शादियों को केवल 50 लोगों की भीड़ के साथ आयोजित किया जा सकता है, इसके लिए अलग से पास जारी किए जाएंगे.  

सीएम ने कहा, 'अगले 6 दिनों में हम दिल्ली में और बेड की व्यवस्था करेंगे. हमारी सहायता करने के लिए हम सेंट्रल गवर्नमेंट को धन्यवाद देते हैं. लॉकडाउन अवधि का उपयोग ऑक्सीजन, चिकित्सा की व्यवस्था के लिए किया जाएगा. मैं सभी से दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध करता हूं.'

पढ़ें - दिल्ली : ऑक्सीजन की निर्बाध सप्लाई के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से की अपील करते हुए कहा है कि मैं आपसे हाथ जोड़कर अपील करता हूं. यह केवल 6 दिनों के लिए एक छोटा लॉकडाउन है. दिल्ली छोड़कर मत जाओ.  मुझे बहुत उम्मीद है कि हमें लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की आवश्यकता नहीं होगी ... सरकार आपकी देखभाल करेगी.

Last Updated : Apr 19, 2021, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details