दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Curfew in Sambalpur: ओडिशा के संबलपुर में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बाद कर्फ्यू लागू - hanuman jayanti procession

ओडिशा के संबलपुर में बीती रात कुछ हिंसक घटनाओं के बाद एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया गया है. हनुमान जयंती शोभायात्रा निकाले जाने के बाद हिंसा की घटनाएं हुईं.

Curfew imposed in Sambalpur City following Fresh violence
ओडिशा के संबलपुर में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बाद कर्फ्यू लागू

By

Published : Apr 15, 2023, 10:56 AM IST

Updated : Apr 15, 2023, 2:32 PM IST

संबलपुर हिंसा

भुवनेश्वर: ओडिशा के संबलपुर में बीती रात हुई हिंसा के बाद इलाके में तनाव है. इसे देखते हुए शनिवार को इलाके में कर्फ्यू लगाया दिया गया है. इलाके में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. संबलपुर जिले के उपजिलाधिकारी प्रवेश चंद्र दंडासन ने इस संबंध में आदेश पारित कर दिया है. संबलपुर के नगर थाना क्षेत्र धनुपाली थाना, खेतराज थाना, एंथापाली थाना, बरेईपाली थाना एवं सदर थाना क्षेत्र में शांति एवं अमन-चैन सुनिश्चित करने के लिए कर्फ्यू लागू किया गया है.

आपात स्थिति में आवश्यक वस्तुओं की खरीद प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक तथा अपराह्न 3.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक की जा सकती है. इसके अलावा किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति के लिए एक हेल्पलाइन घोषित की गई है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी. शुक्रवार को, हनुमान जयंती जुलूस के दौरान संबलपुर शहर के कुछ हिस्सों में समूहों में झड़पें हुईं और कई दुकानों में आग लगा दी गई थी. ऐसे में किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है. कर्फ्यू के दौरान लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है.

जरूरी सामान खरीदने का समय सुबह 8 बजे से 10 बजे तक और दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित किया गया है. इस, दौरान लोग जरूरी सामान खरीद सकते हैं. इस दौरान सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें ही खुलेंगी. मेडिकल इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. यदि कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है तो 7655800760 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti Violence: ओडिशा में हिंसक झड़प, 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद

बता दें कि इससे पहले भी संबलपुर कस्बे में हनुमान जयंती मनाने के लिए बाइक रैली निकाली गई थी. उस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने रैली पर कथित तौर पर पथराव किया. इस घटना के बाद दो गुटों में झड़प हो गई. बाद में प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबलपुर जिले में धारा 144 लागू कर दी थी.

48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं के निलंबन बढ़ाया:शहर में व्याप्त तनाव को देखते हुए ओडिशा सरकार ने संबलपुर में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को 48 घंटे के लिए बढ़ा दिया है. राज्य के गृह विभाग द्वारा 17 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने के संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है. प्रशासन ने यह फैसला संबलपुर जिले में जारी तनाव को देखते हुए लिया है.

संबलपुर की जिलाधिकारी अनन्या दास ने कहा, अफवाह न फैलाएं. अफवाहों पर विश्वास न करें. कोई भी अफवाह सुनें तो उसकी सूचना तुरंत थाने को दें. स्थिति नियंत्रण में है. शहर में 43 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है. कल होने वाली विभिन्न परीक्षाओं को लेकर चर्चा चल रही है. ऐसे में सभी के सहयोग की जरूरत है. शुक्रवार को हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान संबलपुर शहर के कुछ हिस्सों में समूह झड़पें हुईं और कई दुकानों में आग लगा दी गई.

डीजीपी का बयान:ओडिशा के डीजीपी सुनील कुमार बंसल ने हनुमान जयंती पर हुई हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वरिष्ठ अधिकारी भी वहां काम कर रहे हैं. अब वहां स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने यह भी कहा, जो लोग हिंस में शामिल हैं या जिन्होंने हिंसा को उकसाया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शांति बहाल करने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं. अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. वरिष्ठ अधिकारी भी संबलपुर में मौजूद हैं और विभिन्न पहलुओं पर नजर रख रहे हैं.

Last Updated : Apr 15, 2023, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details