दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

J-K: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन, कई इलाकों में कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा बंद

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भदरवाह कस्बे में सोशल मीडिया पोस्ट के कारण तनाव बढ़ गया. जिसके कारण प्रशासन ने कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया दिया है.

Curfew in doda
जम्मू के डोडा में कर्फ्यू

By

Published : Jun 9, 2022, 11:07 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 8:12 AM IST

जम्मू :जम्मू कश्मीर में डोडा जिले के भद्रवाह में बृहस्पतिवार शाम को सांप्रदायिक तनाव फैलने के बाद एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया गया और फ्लैग मार्च करने के लिए सेना बुलाई गई है. एक मस्जिद में दिए गए कथित भड़काऊ भाषण के बाद इलाके में तनाव फैला. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कथित भड़काऊ भाषण को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और लोगों को कानून हाथ में लेने के खिलाफ चेतावनी दी है. वहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक हालात को देखते हुए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.

एक अधिकारी ने बताया, सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. अधिकारियों के अनुसार, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में आयोजित प्रदर्शन के दौरान कथित भड़काऊ भाषण दिया गया. भड़काऊ भाषण के कथित वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

जम्मू के डोडा में कर्फ्यू

अधिकारी ने बताया, (भड़काऊ भाषण पर) कार्रवाई की गई है. भद्रवाह थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए (किसी भी धर्म के अपमान के इरादे से उपासना स्थलों का अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुस्लिम बहुल कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. इनमें पीरपंजाल प्रमुख है. इसक अलावा गंधोह और भदरवाह में भी कर्फ्यू लगाया गया है. खबर है कि जम्मू में डोडा जिले के भदरवाह कस्बे में सोशल मीडिया पोस्ट के कारण तनाव बढ़ा.

यह भी पढ़ें- भड़काऊ बयान पर नूपुर शर्मा, ओवैसी और नरसिम्हानंद समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Last Updated : Jun 10, 2022, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details