रामबन:जम्मू- कश्मीर के रामबन जिले में सीआरपीएफ के एक जवान ने खुदकुशी कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट मिलने की खबर नहीं है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है. वहीं, इस घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार बनिहाल में सीआरपीएफ के जवान ने खुदकुशी कर ली. बताया जाता है कि बीती रात यात्रा ड्यूटी के लिए तैनात सीआरपीएफ 4वीं बटालियन की चार्ली कंपनी के एक जवान बशीत नारायण यादव ने खुदकुशी कर ली. वह मूल रूप से बिहार के ग्राम चाकी ब्राहन पुरान का रहने वाला था. रामबन जिले में बनिहाल के पास जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवयुग सुरंग के पास उसने आत्महत्या की. यह जानकारी प्राप्त होने के बाद पुलिस स्टेशन बनिहाल में आईपीसी की धारा 174 के तहत एक जांच कार्यवाही शुरू की. शव को पोस्टमॉर्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए एसडीएच बनिहाल भेज दिया गया.