भवानीपटना : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force-CRPF) के जवानों ने ओडिशा के कालाहांडी जिले (Kalahandi of Odisha) में भारी संख्या में हथियार और विस्फोटक जब्त किए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. ये हथियार संभवत: माओवादियों द्वारा छिपाए गए थे.
खुफिया सूचना के आधार पर सीआरपीएफ के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया. जिले के लांजीगढ़ प्रखंड के तदीझोला गांव के पास से ये हथियार बरामद किए गए हैं.