अगरतलाःबिलखकर रोती शहीद जवान की विधवा और उनके बच्चे, पूरे शहर में शौक की लहर. मौका था शहीद शहीद उप-निरीक्षक मंगाराम देबबर्मा की अंतिम विदाई का. आज शहीद मंगाराम देबबर्मा पंचतत्व में विलिन हो गए.
त्रिपुरा के गोमती जिले के दक्षिण ताईवडू गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके बेटे 26 वर्षीय राजेश्वर ने उन्हें मुखाग्नि दी. उनकी विधवा पत्नी और बेटियां श्रीमिला और सुसिमी ने सेल्यूट कर शहीद को अंतिम विदाई दी. शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. मंगाराम के बलिदान ने परिवार, रिश्तेदारों और गांव वालों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.
बता दें कि केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 73वीं बटालियन में तैनात शहीद उप-निरीक्षक मंगा राम देबबर्मा का पार्थिव शव शनिवार को यहां महाराज बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर पहुंचा, जहां शहीद जवान के पार्थिव शव को लेने के लिए सुबह हवाई अड्डे पर उनका 26 वर्षीय बेटा राजेश्वर तीन अन्य रिश्तेदारों के साथ मौजूद थे.