दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीआरपीएफ जवान ने अपनी AK 47 से खुद को मारी गोली, सुसाइड से पहले किसी से फोन पर की थी बात - suicide in chakradharpur

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के Chakradharpur CRPF 60 Battalion के जवान ने अपनी सर्विस रायफल AK 47 से खुद को गोली मार ली. सुसाइड करने से पहले उन्होंने किसी से फोन पर बात की थी.

crpf-jawan-committed-suicide-by-shooting-himself-from-ak-47-in-west-singhbhum-jharkhand
सुसाइड

By

Published : Aug 27, 2022, 1:39 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर अनुमंडल स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन के एक जवान ने अपनी सर्विस रायफल AK 47 से खुद को गोली मार ली है (CRPF Jawan committed suicide by shooting himself). यह घटना शुक्रवार देर रात की है. सीआरपीएफ 60 बटालियन के झरझरा स्थित बेस कैंप में ये वाकया हुआ है. जवान अजीत कुमार पाठक सीआरपीएफ के 60 बटालियन एफ में हवलदार के पद पर तैनात थे, जो मूल रूप से गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे.

इसे भी पढ़ें:सीआरपीएफ जवान सुनील कुजूर को नम आंखों से दी गई विदाई, पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार


किसी बात को लेकर तनाव में था जवान: जानकारी के अनुसार पोड़ाहाट अनुमंडल के झरझरा में नक्सली घटना के बाद चक्रधरपुर सीआरपीएफ 60 बटालियन द्वारा बेस कैंप बनाया गया था. अजीत पाठक पिछले कई दिनों से वहीं पर तैनात थे. शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर वह टेंशन में नजर आ रहे थे. इसी बीच देर रात उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

खुद को गोली मारने से पहले किसी से फोन पर हुई थी बात: घटना की जानकारी देते हुए सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वितीय कमांडेंट जियाउल हक ने बताया कि विगत शुक्रवार अजीत ने किसी से फोन पर बात की और फोन रखने के बाद ही उन्होंने खुद को गोली मार ली. जानकारी मिलते ही पश्चिमी सिंहभूम एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच की. उन्होंने सर्विस एके 47 को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details